चीन पर दिखा ट्रेड वॉर का असर, 2019 में GDP ग्रोथ रेट रही 6.1 फीसदी
एनबीएस के मुताबिक, चीन की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रही, यह सरकार द्वारा निर्धारित 6-6.5 फीसदी के निर्धारित लक्ष्य के भीतर ही रही है. इसके साथ ही चीन की अर्थव्यवस्था का आकार 2018 में 13.1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर, 2019 में 14.38 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.
चीन की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रही
चीन की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रही
चीन राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार को साल 2019 में चीनी आर्थिक विकास का आंकड़ा जारी किया है. 2019 में चीन में घरेलू उत्पादन मूल्य (जीडीपी) 990.865 खरब चीनी युआन था, जो साल 2018 की तुलना में 6.1 फीसदी है. चीन की सरकार ने शुक्रवार को कहा- कमजोर घरेलू मांग और अमेरिका के साथ 18 महीने तक चले ट्रेड वॉर की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है.
28 साल के निचले स्तर पर पहुंची थी दर
अमरीका के साथ ट्रेड वॉर और घटते निर्यात की वजह से 2018 में चीन की अर्थव्यवस्था 28 साल के निचले स्तर 6.6 फीसदी पर पहुंच गई थी. इससे पहले 2017 में विकास दर 6.8 फीसदी थी.
चीन की इकोनॉमी में हुआ इजाफा
एनबीएस के मुताबिक, देश की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रही, यह सरकार द्वारा निर्धारित 6-6.5 फीसदी के निर्धारित लक्ष्य के भीतर ही रही है. इसके साथ ही चीन की अर्थव्यवस्था का आकार 2018 में 13.1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर, 2019 में 14.38 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.
TRENDING NOW
रोजगारों की संख्या बढ़ रही
एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक, चीन की प्रति व्यक्ति आय 2019 में 30,733 युआन (4,461.95 अमेरिकी डॉलर) थी, जो पिछले साल से 5.8 फीसदी ज्यादा थी. इसके साथ ही चीन में रोजगार निरंतर बढ़ रहा है, शहरों और कस्बों में नए रोजगार पाने वालों की संख्या लगातार 7 सालों में 1.3 करोड़ हो गई है. चीन में वस्तुओं की कीमत आम तौर पर स्थिर है,
दोगुनी करेंगे प्रति व्यक्ति आय
इसके अलावा चीन ने 2010 के मुकाबले 2020 तक अपने ग्रामीण और शहरी नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ट्रेड वॉर में हुआ नुकसान
बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच चले ट्रेड वॉर में चीन को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. अमेरिका ने चीन पर भारी टैरिफ लगाया था, जिससे चीन की इकोनॉमी को काफी नुकसान हुआ था. बुधवार को ट्रेड वॉर रोकने के लिए पहले चरण के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा अमेरिका दूसरे चरण का समझौता होने तक 360 बिलियन डॉलर मूल्य के चीनी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ जारी रहेगा.
02:37 PM IST