ये दो देश कल तक एक दूसरे के लिए चढ़ाए थे आस्तीन, अब कर रहे हैं बातचीत
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने चीन के उप प्रधानमंत्री लियू ही ने टेलीफोन पर बातचीत की.
चीन अमेरिकी वाहनों पर शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करेगा.
चीन अमेरिकी वाहनों पर शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करेगा.
अमेरिका और चीन के शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने व्यापार से जुड़ी दिक्कतों को सुलझाने के लिये बातचीत शुरू कर दी है. अधिकारी बौद्धिक संपदा अधिकार और व्यापार संतुलन को कम करने जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार चिंता जता चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने चीन के उप प्रधानमंत्री लियू ही ने टेलीफोन पर बातचीत की.
बातचीत में अहम प्रगति हो रही
ट्रंप ने मंगलवार को इस टेलीकॉन्फ्रेंस का जिक्र किये बिना कहा कि बातचीत में अहम प्रगति हो रही है. ट्रंप ने ट्वीट में कहा, "चीन के साथ बहुत ही अच्छी बातचीत चल रही है! कुछ अहम घोषणाओं के लिये इंतजार कीजिये!" अखबार के मुताबिक, दोनों देशों के बीच व्यापार मोर्चे पर मतभेद बने हुए हैं लेकिन चीन वाहनों पर शुल्क घटाने और ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी उत्पादों को खरीदने जैसे कुछ कदम उठाने पर राजी हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अखबार की खबर के अनुसार, मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि लियू ने कहा कि चीन अमेरिकी वाहनों पर शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करेगा. उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अर्जेंटीना में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन से इतर बैठक की थी. बैठक के दौरान दोनों नेता व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव का 90 दिन में समाधान तलाशने के लिये राजी हुए थे. तब तक अमेरिका चीन के उत्पादों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाएगा.
दोनों के बीच बढ़ गया था विवाद
अमेरिका ने चीन से आयात किए जाने वाले 250 अरब डॉलर के सामानों पर शुल्क लगा दिया था, जिसके जबाव में चीन में 110 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क लगा दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच एक तरह से कारोबारी युद्ध छिड़ गया था. चीन की अर्थव्यवस्था 14,000 अरब डॉलर की है, जोकि अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.
(इनपुट एजेंसी से)
05:01 PM IST