हजरतबल दरगाह की तस्वीर बदलेगी मोदी सरकार,यहां पर दफनाया गया है पैगंबर मोहम्मद का बाल,जानिए इतिहास
PM Narendra Modi Hazratbal Shrine: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 'हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास' प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. हजरत बल मुस्लिमों का प्रमुख तीर्थ स्थल है. जानिए इसका महत्व.
PM Narendra Modi Hazratbal Shrine: पीएम नरेंद्र मोदी आर्टिकल 370 हटने के बाद अपने पहले कश्मीर दौरे पर हैं. इस दौरे में पीएम प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह पर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए 'हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास' प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. इसके तहत विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के निर्माण और उनके समग्र आध्यात्मिक अनुभव की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा. गौरतलब है कि हजरतबल दरगाह का डल झील के किनारे स्थित है. ये मुस्लिमों का प्रमुख तीर्थस्थल है पर इसमें सभी धर्म के लोग माथा टेकते हैं.
PM Narendra Modi Hazratbal Shrine: हजरतबल दरगाह में होगा इन चीजों का निर्माण, बनाई जाएगी कार पार्किंग
'हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास' प्रोजेक्ट के विकास में तीर्थस्थल की चारदीवारी के निर्माण सहित पूरे क्षेत्र का स्थल विकास शामिल है. हजरतबल तीर्थ परिसर की रोशनी; तीर्थस्थल के चारों ओर घाटों और देवरी पथों का सुधार; सूफी व्याख्या केंद्र का निर्माण; पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण; संकेतक की स्थापना; बहुस्तरीय मंजिला कार पार्किंग; सार्वजनिक सुविधा ब्लॉक और तीर्थस्थल के प्रवेश द्वार का निर्माण व अन्य शामिल हैं.
PM Narendra Modi Hazratbal Shrine: हजरतबल दरगाह पर दफन किया गया पैगंबर मोहम्मद का बाल
कश्मीरी में बल का मतलब जगह होता है. वहीं, हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब को कहा जाता है. हजरतबल दरगाह को लेकर मान्यता है कि मोहम्मद साहब के बाल को सैयद अब्दुल्ला द्वारा कश्मीर लाया गया था. इसके बाद हजरत दरगाह पर ही इसे दफनाया गया था. इसे मदिनात-अस-सनी, असर-ए-शरीफ, मो-ए-मुकद्दस' या 'मो-ए-मुबारक' और दरगाह शरीफ आदि नामों से जाना जाता है. फारसी में मू या मो का अर्थ बाल होता है.
PM Narendra Modi Hazratbal Shrine: पर्यटक स्थलों की विकसित की जाएगी शृंखला, ये तीर्थस्थल होंगे शामिल
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री लगभग 43 परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. इसमें तीर्थयात्रा और पर्यटक स्थलों की एक विस्तृत शृंखला विकसित की जाएगी. इनमें आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में अन्नवरम मंदिर, तमिलनाडु के तंजावुर और मयिलादुथुराई जिले और पुडुचेरी के कराईकल जिले में नवग्रह मंदिर, कर्नाटक के मैसूर जिले में श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर, राजस्थान के बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मां चिंतपूर्णी मंदिर, गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल शामिल हैं.
01:17 PM IST