सिर्फ ₹15000 में करें पुरी-काशी-अयोध्या सहित कई जगहों की यात्रा, होली की छुट्टी में बनाएं प्लान, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package: होली की छुट्टियों के लिए IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको पुरी, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा.
सिर्फ ₹15000 में करें पुरी-काशी-अयोध्या सहित कई जगहों की यात्रा, होली की छुट्टी में बनाएं प्लान, जानें डीटेल
सिर्फ ₹15000 में करें पुरी-काशी-अयोध्या सहित कई जगहों की यात्रा, होली की छुट्टी में बनाएं प्लान, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package: होली की छुट्टियों में घूमने के लिए IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको पुरी, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज से जुड़ी डीटेल.
यहां जानें पैकेज डीटेल
इस IRCTC पैकेज का नाम Punya Shetra Yatra Puri Kashi Ayodhya है. ये टूर पैकेज मार्च के लिए है. इस पैकेज की शुरुआत 23 मार्च से होगी.
कितने दिनों का होगा पैकेज
ये टूर पैकेज 8 रात और 9 दिनों का होगा.
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज-
https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1764542975667732968
कहां से होगी पैकेज की शुरुआत?
इस टूर पैकेज की शुरुआत सिकंदराबाद से होगी.
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज में आपको पुरी, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
Call/SMS-8287932228, 9281495843, 9281495845
WhatsApp: 9701360701
यहां जानें पैकेज किराया
- इस पैकेज में आपको इकोनॉमी कैटेगरी में डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 15,100 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ कोई 5 से लेकर 11 साल का बच्चा है तो 14,100 रुपये लगेंगे.
- स्टैंडर्ड कैटेगरी में डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 24,00 हजार लगेगा. अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 22,800 रुपये लगेंगे.
- वहीं कंफर्ट कैटेगरी में बुकिंग के लिए आपको 31, 400 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 29,900 रुपये देने होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन जगहों पर घूमने का मिलेगी मौका
- पुरी: भगवान जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर.
- गया: विष्णुपद मंदिर.
- वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, काशी विशालाक्षी और अन्नपूर्णा देवी मंदिर. सायंकालीन गंगा आरती
- अयोध्या: राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी पर आरती.
- प्रयागराज: त्रिवेणी संगम.
कितने लोग बुक कर सकते हैं पैकेज
इस टूर पैकेज को 716 लोग बुक कर सकते हैं. जिसमें स्लीपर में 460 सीट, थर्ड एसी में 206 सीट, सेकंड एसी में 50 सीट उपलब्ध होंगे.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA05
इस लिंक से डायरेक्ट बुक करें पैकेज
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCZBG20
03:06 PM IST