Goa Tour Package: क्रिसमस पर दोस्तों के साथ करें गोवा की सैर, IRCTC लेकर आया बेहद किफायती टूर पैकेज
IRCTC Goa Tour Package: अगर क्रिसमस पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आई है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
IRCTC Goa Tour Package: अगर आप इस साल क्रिसमस पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो IRCTC का ये पैकेज आपके लिए खास है. यहां आप दोस्तों, परिवार या अपने कपल के तौर पर भी अपना अपना स्पेशल टाइम बीता सकते हैं. इस पैकेज में आपको कई तरह की सुविधा मिलती है.
गोवा टूर पैकेज की डीटेल्स
- पैकेज का नाम- CHRISTMAS SPECIAL GOA CARNIVAL
- पैकेज की अवधि कितनी- 4 रात और 5 दिन
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट मोड
- डेस्टिनेशन कवर्ड- नार्थ और साउथ गोवा
- पैकेज डेट- 24 दिसंबर 2023
Give your Christmas a tropical touch with the #Christmas Special Goa #Carnival (EHA067) tour starting on 24.12.2023 from Kolkata.
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 18, 2023
Book now on https://t.co/DtT4xEdM9N#DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/xOWFyLpk5z
कोलकाता से शुरू होगी यात्रा
IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज में टूरिस्ट को फ्लाइट के (Kolkata To Goa Flight) जरिए गोवा घूमने का मौका मिलेगा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इस बजट फ्रेंडली टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता के दमदम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगी. इसके अलावा IRCTC के दूसरे टूर पैकेज की तरह इसमें भी टूरिस्ट के रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाएगी. साथ ही इस पैकेज में यात्रियों को 4 स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी भी दी जाएगी और ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा.
गोवा के इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
TRENDING NOW
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा. यात्रियों को AC वाहन के जरिए घुमाने की व्यवस्था की जाएगी. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट को अगुआड़ा फोर्ट, कैंडोलिम बीच, बागा बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच और चपोरा किला, ओल्ड गोवा चर्च (बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, पुरातत्व संग्रहालय और पोर्ट्रेट गैलरी), वैक्स वर्ल्ड म्यूजियम, श्री मंगेशी मंदिर, मीरामार बीच, मांडोवी नदी जैसी शानदार जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
क्या है इस पैकेज की कीमत
IRCTC के 4 रात और 5 दिन के इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ ट्रैवल करने पर एक व्यक्ति को 45,640 रुपये का भुगतान करना होगा. दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर एक व्यक्ति को 47,970 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अकेले गोवा जाने पर व्यक्ति को 61,940 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस लिंक से कर सकते हैं बुक
इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलाव इस लिंक पर क्लिक कर आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:58 PM IST