IRCTC लेकर आया एडवेंचर्स के शौकीन के लिए शानदार पैकेज, सिर्फ 34 हजार में होगी लेह-लद्दाख की सैर, देखें डीटेल्स
IRCTC Travel Package: लेह-लद्दाख घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बहुत ही शानदार पैकेज लेकर आई है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
IRCTC Travel Package: एडवेंचर्स के शौकीन हैं और कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आई है. अपने खूबसूरत दर्रों के लिए मशहूर लद्दाख हमेशा से पैसेंजर्स के बीच घूमने के लिए पसंदीदा जगहों में से एक रही है. 6 रात और 7 दिन वाले इस ट्रैवल प्लान में सैलानियों को शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग ले जाया जाएगा. ऐसे में आप भी इस पैकेज का हिस्सा बनकर अपनी लेह-लद्दाख जाने की बकेट-लिस्ट को पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में सबकुछ.
कहां होगी सैर
लद्दाख के इस 6 रात और 7 दिन वाले टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली एयरपोर्ट से होगी, जहां से पैसेंजर्स सीधे लेह एयरपोर्ट जाएंगे. यहां से पैसेंजर्स को एक रात का आराम दिया जाएगा, ताकि वो लेह के मौसम के साथ खुद को एडजस्ट कर सकें और आने वाले सफर के लिए खुद को तैयार कर सकें. अगले दिन उन्हें शांति स्तूप, लेह पैलेस, गुरुद्वारा पत्थर साहिब होते हुए सफर पर ले जाया जाएगा, जहां आप खुबसूरत घाटियों के नजारें ले सकेंगे.
तीसरे दिन पैसेंजर्स को खारदुंगल पास होते हुए नुब्रा वैली (जिसे फूलों की घाटी भी कहा जाता है) ले जाया जाएगा. जहां आप कैंप में आराम कर सकते हैं. इसके बाद दीक्षित और हुंदर गांव होते हुए कैमल सवारी का भी आनंद ले सकते हैं. चौथे दिन आपको तुरतुक वैली लेकर जाया जाएगा. रास्ते में आपको सियाचिन वॉर मेमोरियल, थांग जीरो प्वाइंट जैसी जगहों पर भी घूमने को मिलेगा. वहीं पांचवे दिन आपको पेगॉन्ग लेकर जाया जाएगा.
कितना लगेगा किराया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC के इस डिस्कवर लद्दाख विद आईआरसीटीसी (Discover Ladakh with IRCTC) के लिए पैसेंजर्स को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी वाले टिकट पर 34,800 रुपये चुकाना होगा. डबल ऑक्यूपेंसी पर 35,500 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी पर 38,800 रुपये चुकाने होंगे. पांच से 11 साल के बच्चों को सीट के साथ 33,600 रुपये और बिना सीट के 29,200 रुपये लगेंगे. इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चों के 15,800 रुपये लगेंगे.
किस दिन होगी सैर
IRCTC सैलानियों के लिए हर छोटे-छोटे अंतराल पर ये ट्रेनें चलाती है. सितंबर में 02,04,09,11,16,18,23,25,27,30 और अक्टूबर में 02,07,09,14,16,21,23,28 पर ये पैकेज चलेंगे.
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC के लद्दाख के इस पैकेज में पैसेंजर्स को आने जाने का फ्लाइट टिकट, साइट सीन, रहना, ब्रेकफास्ट और डिनर, ट्रैवल इंश्योरेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. वहीं इस पैकेज में लंच, नुंब्रा वैली में कल्चर शो, टूर गाइड, शाम की चाय आदि नहीं मिलेंगी.
कैंसिलेशन नियम
IRCTC के Discover Ladakh पैकेंज को अगर आप कैंसिल करना चाहते हैं, तो आपको कुछ शुल्क चुकाना होगा. सफर के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर आपको 30 फीसदी शुल्क चुकाना होगा. 21 से 15 दिन के बीच कैंसिल करने पर 55 फीसदी, 14 से 8 दिन के बीच 80 फीसदी और 7 दिन से कम दिन में टिकट कैंसिल कराने पर आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:58 PM IST