SRK Birthday: किंग खान के जन्मदिन पर फैन्स ने 'मन्नत' के बाहर मनाया दिवाली जैसा जश्न, शाहरुख ने इस अंदाज में कहा शुक्रिया
Happy Birthday SRK: किंग खान का जन्मदिन मनाने के लिए उनके फैन्स आधी रात को ही उनके घर 'मन्नत' के बाहर जमा हो गए. इस दौरान शाहरुख के घर के बाहर दिवाली जैसा जश्न मनाया गया. जमकर आतिशबाजी की गई. शाहरुख ने भी खास अंदाज में फैन्स को शुक्रिया कहा.
ANI Image
ANI Image
Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग खान का जन्मदिन हो और उनके फैंस के बीच इसका क्रेज न देखने के मिले, ये तो हो ही नहीं सकता. शाहरुख का जन्मदिन मनाने के लिए उनके फैन्स आधी रात को ही उनके घर 'मन्नत' के बाहर जमा हो गए. सभी शाहरुख की एक झलक पाने को बेताब थे. इस दौरान शाहरुख के घर के बाहर दिवाली जैसा जश्न मनाया गया. जमकर आतिशबाजी की गई.
आधी रात को अपने फैन्स का इतना प्यार देखकर शाहरुख भी उन्हें निराश नहीं किया. वे घर से बाहर निकलकर आए और फैन्स का शुक्रिया अदा किया. हर बार की तरह शाहरुख इस बार भी काफी डैशिंग दिख रहे थे. उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट, मिलेट्री पैंट और कैप पहन रखा था. इस बीच उन्होंने फैन्स को अपना सिग्नेचर पोज भी दिया.
सोशल मीडिया पर कहा शुक्रिया
फैन्स का प्यार देखकर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शुक्रिया अदा किया. किंग खान ने लिखा- 'यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग देर रात आकर मुझे शुभकामनाएं देते हैं. मैं तो महज एक अभिनेता हूं. मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ भी नहीं है कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकता हूं. मैं आपके प्यार के सपने में जीता हूं. मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद..सुबह मिलता हूं...ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन.'
It’s unbelievable that so many of u come & wish me late at night. I am but a mere actor. Nothing makes me happier, than, the fact that I can entertain u a bit. I live in a dream of your love. Thank u for allowing me to entertain you all. C u in the morning…on the screen & off it
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2023
इस साल शाहरुख ने किया जबरदस्त कमबैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख लोगों के दिलों पर राज करते हैं. साल 2018 की फिल्म जीरो के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. द जोया फैक्टर, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में कैमियो करने के बाद शाहरुख ने 4 साल बाद बतौर हीरो 2023 में फिल्म पठान से कमबैक किया, जो इस साल की ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हुई. पठान के बाद इसी साल शाहरुख की दूसरी फिल्म जवान भी रिलीज हुई और ये फिल्म भी पठान की तरह 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. अब इसी साल दिसंबर में शाहरुख की अपकमिंग फिल्म डंकी भी आने वाली है. अगर ये फिल्म भी हिट साबित होती है तो शाहरुख इस साल 3 मेगा ब्लॉकबस्टर देने वाले इकलौते स्टार होंगे.
07:13 PM IST