DP World ILT20 की तारीख का ऐलान, जी एंटरटेनमेंट के 15 चैनलों में होगा लाइव टेलिकास्ट, जानिए सभी डीटेल्स
DP World ILT20 का तीसरा सीजन की तारीखों की घोषणा हो गई है. ये पॉपुलर लीग 11 जनवरी 2025 से शुरू होगी, जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गज हिस्सा लेंगे. DP World ILT20 में छह टीमें शामिल हैं. देखें कब और कहां पर देखें लाइव टेलिकास्ट.
DP World ILT20 का तीसरा सीजन 11 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का सीधा प्रसारण जी के 15 टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर किया जाएगा. यही नहीं, इस बार दक्षिण भारतीय चैनलों को भी शामिल किया गया है, जिससे पूरे भारत में 23 करोड़ दर्शकों तक पहुंचने का लक्ष्य है. गौरतलब है कि DP World ILT20 में छह टीमें शामिल हैं और इसमें डेविड वार्नर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं
दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होने वाले मैचों का लुत्फ आप &Pictures, Zee Cinema, Zee Anmol Cinema 2, Zee Action, Zee Biskope जैसे कई चैनलों पर उठा सकते हैं. ओटीटी पर ZEE5 पर दर्शक इस टूर्नामेंट की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. जी एंटरटेनमेंट के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, आशीष सहगल ने कहा कि पिछले सीजन की सफलता को देखते हुए, इस बार भी लीग को दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी20 लीग बनाने का लक्ष्य है.
DP World ILT20 के पिछले सीजन में दुनिया भर से 34.8 करोड़ लोगों ने इस लीग को देखा था, जिसमें से 22.1 करोड़ दर्शक भारत से थे. इस बार महिला और युवा दर्शकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. कुल मिलाकर, ज़ी एंटरटेनमेंट DP World ILT20 सीजन 3 को एक भव्य क्रिकेट उत्सव बनाने के लिए तैयार है. यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक महीने तक चलने वाला रोमांचक सफर होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DP World ILT20 में छह टीमें शामिल हैं और मैच पूरे UAE में खेले जाएंगे. लीग की छह फ्रैंचाइज़ी टीमें हैं: अबू धाबी नाइट राइडर्स (नाइट राइडर्स ग्रुप), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (GMR ग्रुप), गल्फ जायंट्स (अदानी स्पोर्ट्सलाइन), MI एमिरेट्स (रिलायंस इंडस्ट्रीज), और शारजाह वारियर्स (कैपरी ग्लोबल).
06:33 PM IST