Roger Binny: सौरव गांगुली की जगह BCCI की कमान संभालेंगे रोजर बिन्नी, जय शाह बने रहेंगे बीसीसीआई सेक्रेटरी
BCCI President Roger Binny: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी को BCCI का 36वां प्रेसीडेंट चुना गया है. वह BCCI में सौरव गांगुली की जगह लेंगे.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
BCCI President Roger Binny: पूर्व भारतीय क्रिकेट और 1983 में भारत के लिए वर्ल्ड कप लाने वाली टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का 36वां प्रेसीडेंट चुना गया है. बिन्नी क्रिकेट बोर्ड में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह लेंगे. BCCI के 91वें सालाना आम बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया. बीसीसीआई के प्रेसीडेंट के लिए सिर्फ बिन्नी (Roger Binny) ने अपना नॉमिनेशन भरा था, सौरव गांगुली ने तीन साल का अपना बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है.
जय शाह बने रहेंगे बीसीसीआई सेक्रेटरी
जय शाह (Jay Shah) बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) के रूप में काम करते रहेंगे. आशीष शेलार (Ashish Shelar) को BCCI का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष होंगे, जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव होंगे. वहीं, अरुण धूमल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
🚨 Update 🚨: 91st Annual General Meeting of BCCI
— BCCI (@BCCI) October 18, 2022
The 91st Annual General Meeting of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) was held on October 18th, 2022, in Mumbai.
The key decisions made are as under 🔽https://t.co/c2XV2W2Opl
1983 वर्ल्ड कप के हीरो Roger Binny
TRENDING NOW
रोजर बिन्नी (Roger Binny) 27 टेस्ट मैचों और 72 वनडे में भारत के लिए खेला है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 47 विकेट और वनडे में 77 विकेट हासिल किए हैं. 1983 के विश्व कप में 18 विकेट के साथ भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के नाते भारत की पहली विश्व कप जीत में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.
02:09 PM IST