Rishabh Pant Latest Health Update: ऋषभ पंत की हो सकती है प्लास्टिक सर्जरी, एयरलिफ्ट से लाए जा सकते हैं दिल्ली
Rishabh Pant Health Updates: जानकारी के मुताबिक, ऋषभ के माथे पर 2 कट आए हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर भी चोटें आई हैं.
Rishabh Pant Health Updates: इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत को दिल्ली में एयरलिफ्ट किया जा सकता है. शुक्रवार को वो बहुत भयानक कार हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी कार जलकर खाक हो गई थी, देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा गई है. हालांकि, अब उन्हें दिल्ली लाने की अटकलें शुरू हो गई हैं. दरअसल, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की टीम देहरादून के मैक्स अस्पताल गई है, जहां वो ऋषभ पंत की सेहत का जायजा लेगी, जिसे देखते हुए जरूरत पड़ी तो पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जाएगा.
DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में कहा कि "DDCA की एक टीम उनकी सेहत की मॉनिटरिंग के लिए मैक्स हॉस्पिटल जा रही है, जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दिल्ली शिफ्ट करेंगे और इस बात की काफी संभावना है कि हम उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली लाने के लिए एयरलिफ्ट करेंगे."
Rishabh Pant accident | A team of Delhi & District Cricket Association (DDCA) is going to Max Hospital Dehradun to monitor his health, if required we'll shift him to Delhi & chances are high that we'll airlift him to Delhi for plastic surgery: Shyam Sharma, Director DDCA to ANI pic.twitter.com/85Z3MxuMeu
— ANI (@ANI) December 31, 2022
हालांकि, इस बात पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि ऋषभ पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए कहां और क्यों जरूरत पड़ेगी? जानकारी के मुताबिक, ऋषभ के माथे पर 2 कट आए हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर भी चोटें आई हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक अन्य अपडेट में एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर आज शनिवार को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां उन्होंने ऋषभ पंत से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि उन्हें पंत और उनकी मां से मुलाकात की. उनकी हालत स्थिर हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके जल्द ठीक होने की कामना करें.
Uttarakhand | Actors Anil Kapoor & Anupam Kher arrived at Max Hospital in Dehradun to meet Cricketer Rishabh Pant, who is admitted there following an accident yesterday
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2022
"We met him & his mother. He is stable. Appeal to people to pray for him so that he gets well soon," they say pic.twitter.com/wuaSCr3b68
बता दें कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली. इस दुर्घटना में पंत ने गाड़ी का शीशा तोड़कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. उन्हें सड़क किनारे कुछ लोगों ने पहचाना और उन्हें मेडिकल असिस्टेंस दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने खुद कल अपनी मां का अंतिम संस्कार किया, ने ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना की.
(ANI से इनपुट)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:30 AM IST