देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई लाए गए ऋषभ पंत, BCCI की देखरेख में होगा स्टार खिलाड़ी का पूरा इलाज, पढ़ें डीटेल्स
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को कहा कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे.
देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई लाए गए ऋषभ पंत, BCCI की देखरेख में होगा स्टार खिलाड़ी का पूरा इलाज, पढ़ें डीटेल्स
देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई लाए गए ऋषभ पंत, BCCI की देखरेख में होगा स्टार खिलाड़ी का पूरा इलाज, पढ़ें डीटेल्स
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को कहा कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने प्रेस रिलीज में कहा कि पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की मदद से मुंबई लाया गया है, जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका इलाज होगा. पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोटें लगी थी. बीसीसीआई ने पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाने का फैसला किया क्योंकि वे किसी साधारण एयरलाइन से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे. शाह ने रिलीज में कहा, ‘‘30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज करा रहे ऋषभ को एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया जाएगा.’’
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती होंगे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का इलाज जाने-माने स्पोर्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन दिनशॉ परदीवाला करेंगे. शाह ने कहा, ‘‘उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ध्यान रखेगी. बीसीसीआई ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा.’’
दिल्ली से रुड़की जाते वक्त हुआ था भयानक रोड एक्सीडेंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
25 वर्षीय पंत एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे जब वे दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे. पंत सफर के दौरान NH 58 पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ पर गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी थी. अधिकांश चोटें हल्की थी लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है.
हालांकि, बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है. उनके घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा सका क्योंकि पैर में काफी सूजन थी. हालांकि, ये समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार बीसीसीआई के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ. नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा. पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे.
पीटीआई इनपुट्स के साथ
04:56 PM IST