IPL 2023 CSK Vs KKR: केकेआर के लिए आज करो या मरो मुकाबला, प्ले ऑफ से केवल एक कदम दूर चेन्नई सुपरकिंग्स
IPL 2023 KKR Vs CSK Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 में रविवार को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. केकेआर के लिए ये मैच करो या मरो है. वहीं, सीएसके के लिए ये मैच प्ले ऑफ की चाबी है. जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 CSK Vs KKR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम.ए.चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज एक जीत की जरूरत है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये मैच एक आखिरी उम्मीद की तरह है. आज यदि केकेआर हारती है तो उसके लिए प्ले ऑफ के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे. दोनों ही टीमें दूसरी बार आमने-सामने होगी.पिछले मुकाबले में सीएसके ने 49 रनों से केकेआर को हराया था.
IPL 2023 CSK Vs KKR Match Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते केवल पांच मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक 12 मैच खेले हैं. इनमें से सात मुकाबले हारे हैं. केवल पांच मैच में जीत मिली है. केकेआर के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज एक, दो मैच को छोड़ दें तो ज्यादा कमाल नहीं कर सके हैं. वहीं, जेसन रॉय ने छह मुकाबलों में 228 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 157.24 है. नंबर तीन के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 12 मुकाबलों में 143.79 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं. मध्यक्रम में नितीश राणा कई मौकों पर कप्तानी पारी खेल चुके हैं. वहीं, रिंकु सिंह इस आईपीएल की खोज माने जा रहे हैं.
IPL 2023 CSK Vs KKR Match Preview: सीएसके के खिलाफ रसेल का रिकॉर्ड शानदार
मध्यक्रम में आंद्रे रसल पिछले कुछ मैच में लय में नजर आए हैं. सीएसके के खिलाफ रसल ने 168.85 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं. वहीं चेपॉक स्टेडियम में उन्होंने 150.37 स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले में अपने स्पिनर्स की तिकड़ी- सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा के भरोसे है. सुनील नरेन ने चार बार अजिंक्य रहाणे को आउट किया है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने तीन बार एम.एस धोनी को आउट किया है.
IPL 2023 CSK Vs KKR Match Preview: सीएसके बन जाएगी पहली टीम
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12 मुकाबलों में सात मैच जीते हैं और चार में उसे हार मिली है. एक मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था.सीएसके यदि आज का मुकाबला जीतती है तो वह प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. सीएसके के तीनों डिपार्टमेंट एकजुट होकर परफॉर्म कर रहे हैं. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे 12 मुकाबलों में 136.8 की स्ट्राइक रेट से 468 रन बना चुके हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 12 मुकाबलों में 147.29 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं.
IPL 2023 CSK Vs KKR Match Preview: धोनी की बेहतरीन फॉर्म
मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे नए अवतार में हैं. उन्होंने 171.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके अलावा शिवम दुबे भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आखिरी ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर फिनिशर के रोल में लौट आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में धोनी ने नौ गेंदों में 20 रन की आक्रमक पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. गेंदबाजी में तुषार देशपांडे 12 मैचों में नौ विकेट ले चुके हैं. दीपक चाहर भी पावरप्ले में टीम को सफलता दिला रहे हैं. बीच के ओवरों में रविंद्र जडेजा विकेट लेकर रन गति पर लगाम लगा रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड टू हेड (IPL 2023 KKR Vs CSK Head to Head) की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 28 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 18 मैच में सीएसके को जीत मिली है. वहीं, नौ मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.
04:47 PM IST