IND vs AFG, Asia Cup 2022: 3 साल के सूखे के बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला शतक, टी20 में जड़ी पहली सेंचुरी
IND vs AFG, Asia Cup 2022: टीम इंडिया बेशक एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है लेकिन आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले शतक ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली इस एशिया कप में शानदार फॉर्म में दिखे.
IND vs AFG, Asia Cup 2022: करीब 3 साल बाद विराट कोहली ने जड़ा शतक, टी20 में पूर्व कप्तान के बल्ले से निकली पहली सेंचुरी (BCCI)
IND vs AFG, Asia Cup 2022: करीब 3 साल बाद विराट कोहली ने जड़ा शतक, टी20 में पूर्व कप्तान के बल्ले से निकली पहली सेंचुरी (BCCI)
IND vs AFG, Asia Cup 2022: टीम इंडिया बेशक एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है लेकिन आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले शतक ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली इस एशिया कप में शानदार फॉर्म में दिखे. विराट ने यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में आज अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक ठोके थे. बताते चलें कि विराट कोहली के बल्ले से करीब 3 साल बाद कोई शतक निकला है. अफगानिस्तान के खिलाफ आज ठोके गए शतक से पहले विराट ने 22 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शतक जड़ा था.
नवंबर, 2019 के बाद से ही शांत था विराट का बल्ला
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाए गए शतक के बाद से ही विराट का बल्ला शांत हो गया था और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. विराट ने एक के बाद एक कई वनडे, टेस्ट और टी20 मैच खेले लेकिन उनका बल्ला मानो रन बनाना ही भूल गया था.
विराट के लिए लकी साबित हुआ एशिया कप 2022
हालांकि, एशिया कप 2022 विराट कोहली के लिए काफी शानदार साबित हुआ. टूर्नामेंट में विराट कोहली ने सबसे पहले हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद कोहली ने सुपर 4 मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ भी 44 गेंदों में 60 रनों की दमदार पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.
विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर खेली 122 रनों की पारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विराट कोहली आज दुबई में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए और शुरू से लेकर अंत तक अफगान गेंदबाजों पर हावी रहे. हालांकि, विराट कोहली को आज एक जीवनदान भी मिला. लेकिन इसके बाद विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक लगातार चौके और छक्के जड़ते रहे. विराट ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों पर 122 रनों की नॉटआउट पारी खेली. विराट ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और 12 चौके लगाए.
एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने किंग कोहली
अफगानिस्तान के खिलाफ इस शतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. टूर्नामेंट में विराट कोहली के नाम 5 पारियों में सबसे ज्यादा 276 रन हो गए हैं. विराट के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 4 पारियों में 212 रनों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस इस लिस्ट में 4 पारियों में 155 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
10:00 PM IST