IND vs NZ 1st ODI Full Report: शुभमन गिल का दोहरा शतक, माइकल ब्रेसवेल की तूफानी सेंचुरी, आखिरकार टीम इंडिया 12 रनों से जीत ही गई
Ind vs NZ 1st ODI Full Match Report: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
IND vs NZ 1st ODI Full Report: शुभमन गिल का दोहरा शतक, माइकल ब्रेसवेल की तूफानी सेंचुरी, आखिरकार टीम इंडिया 12 रनों से जीत ही गई (BCCI)
IND vs NZ 1st ODI Full Report: शुभमन गिल का दोहरा शतक, माइकल ब्रेसवेल की तूफानी सेंचुरी, आखिरकार टीम इंडिया 12 रनों से जीत ही गई (BCCI)
Ind vs NZ 1st ODI Full Match Report: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है. बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बताते चलें कि टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 208 रनों की पारी खेली तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रनों की यादगार और जुझारू पारी खेली.
131 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने गंवा दिए 6 विकेट
टीम इंडिया द्वारा दिए गए 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में दिखे. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को बेहतर शुरुआत नहीं मिल पाई. 28 रनों के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, जब मोहम्मद सिराज ने 10 रन पर खेल रहे डेवॉन कॉनवे को आउट कर पवेलियन भेज दिया. कीवी टीम को दूसरा झटका फिन ऐलेन के रूप में लगा, ऐलेन ने 40 रनों की पारी खेली और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए.
इसके बाद तो न्यूजीलैंड ने देखते ही देखते कुल 131 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए. हेनरी निकोल्स 18 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. डैरिल मिचेल 9 रन बनाकर कुलदीप का दूसरा शिकार बने. फिर ग्लेन फिलिप्स भी 11 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के जाल में फंसकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का छठां विकेट कप्तान टॉम लेथम के रूप में गिरा, लेथम 24 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का दूसरा शिकार बने.
टीम इंडिया के आफत बन गई माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर की जोड़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
131 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के क्रीज पर दो नए बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर मौजूद थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर न सिर्फ मैच का रुख बदल दिया बल्कि टीम इंडिया को भारी मुसीबत में डाल दिया. ब्रेसवेल और सैंटनर के बीच 7वें विकेट के लिए 102 गेंदों पर 162 रनों की तेज पार्टनरशिप हुई. माइकल ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. ब्रेसवेल ने सिर्फ 57 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था.
उधर दूसरी ओर, सैंटनर ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. एक बार को लगा कि ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के जबड़े से मैच छीनकर ले जाएंगे. लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपने आखिरी ओवर में काफी कुछ बदल दिया. सिराज ने अपने आखिरी ओवर में पहले सैंटनर को आउट किया और फिर नए बल्लेबाज हेनरी शिपली को क्लीन बोल्ड कर दिया. सैंटनर ने 45 गेंदों में 57 रनों की दमदार पारी खेली जबकि शिपली अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में बनाए 140 रन
सैंटनर को आउट करने के बाद टीम इंडिया ने थोड़ी राहत तो जरूर ली लेकिन दूसरे एंड पर खड़े ब्रेसवेल लगातार चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे. 49वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने लॉकी फर्ग्यूसन को भी आउट कर दिया. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और उनके पास सिर्फ 1 विकेट बच रहा था. ब्रेसवेल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए लेकिन अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें LBW आउट कर दिया.
ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 12 चौके शामिल थे. न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर 1 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिला. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 विकेट आया तो वॉशिंगटन सुंदर आज खाली हाथ रहे.
रोहित शर्मा का विकेट गिरते ही मुसीबत में आई टीम इंडिया
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप हुई. कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा, ब्लेयर टिकनर ने रोहित को 34 के स्कोर पर आउट किया.
रोहित के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए विराट कोहली आज अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. लेकिन टीम इंडिया की मुसीबतें यहीं नहीं खत्म हुईं. विराट के जाने के बाद चौथे नंबर पर आए ईशान किशन भी सिर्फ 5 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि, शुभमन गिल दूसरे क्षोर पर डटे रहे.
थर्ड अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने हार्दिक पांड्या
ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर सूर्य कुमार यादव को बैटिंग के लिए भेजा गया. सूर्य कुमार और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रनों की पार्टनरशिप हुई और तभी डैरिल मिचेल ने 26 गेंदों में 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे सूर्य कुमार यादव को आउट कर दिया. सूर्य का विकेट गिरने के बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या का भेजा गया.
हार्दिक ने धीमी शुरुआत के बाद तेज गति से रन बनाने शुरू कर दिए. इसी बीच शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया. गिल का शतक पूरा होने के बाद 28 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या के खिलाफ डैरिल मिचेल ने क्लीन बोल्ड की अपील की और पांड्या थर्ड अंपायर के गलत फैसले का शिकार होकर वापस पवेलियन लौट गए.
शुभमन गिल ने खेली 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी
हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद दूसरे एंड पर खड़े शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. हालांकि, इस बीच वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर हेनरी शिपली का शिकार बने, शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. गिल ने पारी के 49वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाकर करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. हालांकि, दोहरा शतक जड़ने के बाद गिल अंत तक नहीं खेल पाए और 208 रन बनाकर हेनरी शिपली की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपक लिए गए.
गिल ने अपनी पारी में 9 छक्के और 19 चौके लगाए. गिल का विकेट गिरने के बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने एक-एक रन लेकर टीम के स्कोर को 349 रनों तक पहुंचा. न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली और डैरिल मिचेल ने 2-2 विकेट चटकाए. लॉकी फर्ग्सुसन, ब्लेयर टिकनर और मिचेल सैंटनर के खाते में 1-1 विकेट आया जबकि माइकल ब्रेसवेल आज खाली हाथ रहे.
10:41 PM IST