IND vs AUS 4th Test: 3 साल 3 महीने और 17 दिन..और फिर 241 गेंदों में विराट कोहली ने ठोका 28वां शतक, कंगारुओं के खिलाफ अब विराट रिकॉर्ड
India vs Australia 4th Test Day 3: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन मैच का चौथा शतक भी पूरा हो गया. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक पूरा किया.
IND vs AUS 4th Test: 3 साल 3 महीने और 17 दिन..और फिर 241 गेंदों में विराट कोहली ने ठोका 28वां शतक, कंगारुओं के खिलाफ अब विराट रिकॉर्ड (BCCI)
IND vs AUS 4th Test: 3 साल 3 महीने और 17 दिन..और फिर 241 गेंदों में विराट कोहली ने ठोका 28वां शतक, कंगारुओं के खिलाफ अब विराट रिकॉर्ड (BCCI)
India vs Australia 4th Test Day 3: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन मैच का चौथा शतक भी पूरा हो गया. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक पूरा किया. विराट का शतक पूरा होने के बाद अक्षर पटेल ने एक चौका और एक सिंगल लेकर टीम इंडिया के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 147 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 430 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए गए 480 रनों के स्कोर से 50 रन पीछे है. विराट कोहली 9 चौकों के साथ 121 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं तो अक्षर पटेल 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
3 साल 3 महीने और 17 दिन के लंबे इंतजार के बाद आया शतक
बताते चलें कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का ये शतक 3 साल 3 महीने और 17 दिन के लंबे इंतजार के बाद आया है. इससे पहले विराट कोहली ने 22 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डंस में शतक जमाया था. विराट कोहली ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शतक पूरा करने के लिए 241 गेंदों का सामना किया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे हुए 75 शतक
कंगारुओं के खिलाफ लगाए गए इस शतक के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 75 शतक हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 28 शतकों के अलावा वनडे क्रिकेट में उनके 46 और टी20 क्रिकेट में 1 शतक है.
विराट कोहली ने लगाया साल 2023 का तीसरा शतक
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
साल 2023 की बात करें तो विराट का ये तीसरा शतक है. विराट ने इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर आई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक लगाए थे. विराट ने साल का पहला शतक 10 जनवरी को और दूसरा शतक 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगाया था.
बताते चलें कि अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 289/3 के स्कोर के साथ तीसरे दिन के खेल का समापन किया था. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा था.
01:30 PM IST