Ind Vs SA Ticket Booking: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टिकट बुकिंग के लिए जान लें ये बातें, होम डिलीवरी के लिए करना होगा ये काम
Ind Vs SA, Match Tickets Online: विश्वकप 2023 में अभी अजेय रही टीम इंडिया रविवार को टूर्नामेंट की दूसरी सबसे खतरनाक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स कोलकाता में आमने -सामने होगी. जानिए भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के ऑनलाइन टिकट्स कहां पर बुक करें.
Ind Vs SA, Match Tickets Online: विश्वकप 2023 में लगातार सात मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया क्वालिफाई कर चुकी है. भारत का सामना अब टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दावेदार साउथ अफ्रीका से रविवार पांच नवंबर को होगा. दोनों टीमें एशिया क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ईडन गार्डन्स कोलकाता में आमने-सामने होंगी. साउथ अफ्रीका को अभी सात में से छह मैचों में जीत मिली है. वहीं, इस टूर्नामेंट में वह एक बार 400 से अधिक और तीन बार 350 से अधिक स्कोर खड़ा कर चुकी है. जानिए कैसे और कहां पर से बुक करें भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के टिकट्स.
Ind Vs SA, Match Tickets Online Booking: 900 रुपए से शुरुआती कीमत, इस वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
ईडन गार्डन्स कोलकाता में भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले के टिकट्स की शुरुआती कीमत 900 रुपए से है. इन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आप बुक माय शो से कर सकते हैं. बुकिंग 28 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई थी. टिकट बुकिंग के लिए आप आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर https://tickets.cricketworldcup.com/explore/c/icc-cricket-world-cup लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
An enthralling battle awaits at the Eden Gardens in Kolkata! 🏟️
— BCCI (@BCCI) October 28, 2023
Tickets for India's league stage #CWC23 Match against South Africa in Kolkata go LIVE shortly! ⏳
⏰ 8 PM IST
Get your tickets here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/b8RUvcoLPu
Ind Vs SA, Match Tickets Online Booking: टिकटों की होम डिलीवरी के लिए करना होगा ये काम
बुक माय शो के मुताबिक एक व्यक्ति एक ट्रांजेक्शन में केवल चार टिकट्स की ही बुकिंग कर सकता है. बुक माय शो की गाइडलाइन्स के मुताबिक भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के टिकट्स की होम डिलीवरी के लिए आपको टिकट बुकिंग के समय होम डिलीवरी का ऑप्शन चुनना होगा. फैन्स जिन्होंने अपने टिकट्स ऑनलाइन बुक किए हैं और इंटरनेशनल टिकट होल्डर अपने फिजिकल टिकट्स स्टेडियम में मौजूद बॉक्स ऑफिस से ले सकते हैं.
Ind Vs SA, Team India Squad: विश्वकप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
Ind Vs SA, South Africa Squad: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्क्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर ड्यूसेन, लिजाद विलियम्स.
05:35 PM IST