FIFA World Cup 2022: Quarter Finals का पहला मुकाबला आज, ब्राजील के सामने होगा क्रोएशिया, यहां देखें फ्री में मैच
FIFA World Cup 2022 Quarter Finals: फीफा वर्ल्ड कप में पहला क्वार्टर फाइनल का मुकाबला ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होना है. आइए जानते हैं कि आप कहां इसे देख सकते हैं.
FIFA World Cup 2022 Quarter Finals: इस वक्त पूरी दुनिया पर फीफा वर्ल्ड कप का बुखार छाया हुआ है. अगर आप भी फुटबाल के फैन हैं, तो आपके लिए फीफा का रोमांच अपने अगले लेवल पर पहुंचने वाला है, क्योंकि आज से फीफा के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. FIFA World Cup 2022 के Quarter Finals में कुल आठ टीमें हैं, जो शुक्रवार से लेकर रविवार तक सेमी फाइनल्स में अपनी जगह पक्की करने के लिए मुकाबला करेंगी. FIFA World Cup 2022 के सेमी फाइनल्स का पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाने वाला है.
FIFA World Cup 2022: ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होगा पहला क्वार्टर फाइनल
FIFA World Cup 2022 Quarter Finals: फीफा वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार को होना. भारतीय समयानुसार यह मैच 8.30 PM पर शुरू होगा, जिसमें क्रोएशिया और ब्राजील (Croatia vs Brazil) आमने-सामने होंगी.
FIFA World Cup 2022: कहां देख सकते हैं फ्री में लाइव मैच
TRENDING NOW
अगर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो jio, VI, एयरटेल और BSNL के ग्राहक अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री में मैच देख सकते हैं. इन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) का मजा उठा सकते हैं. जियो सिनेमा (FIFA WORLD CUP MATCH ON JIO CINEMA) भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 5 भाषाओं में आप इस मैच का मजा ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल के दूसरे मैच
ब्राजील और क्रोएशिया के अलावा क्वार्टर फाइनल में 6 और टीमें हैं. जिसमें नीदरलैंड और अर्जेंटिना (Netherlands vs Argentina) के बीच शनिवार रात 12.30 बजे मुकाबला होगा. मोरक्को का मुकाबला पुर्तगाल (Morocco vs Portugal) से शनिवार शाम 8.30 बजे होगा. FIFA World Cup 2022 Quarter Finals का आखिरी मुकाबला फ्रांस और इंग्लैंड (France vs England) के बीच रविवार देर रात 12.30 बजे होगा.
FIFA World Cup 2022: कब होगा सेमी फाइनल और फाइनल का मुकाबला
फीफा वर्ल्ड कप के आगे के मुकाबलों की बात करें तो, क्वार्टर फाइनल में जीती टीमें आगे सेमी फाइनल्स में भिड़ेंगी, जो कि 14 और 15 दिसंबर को देर रात होना है. इसके बाद तीसरे स्थान के लिए सेमी फाइनल्स में हारी हुई टीमों के बीच 17 दिसंबर को एक मुकाबला होगा. FIFA World Cup 2022 का विजेता तय करने के लिए फाइनल मुकाबल 18 दिसंबर को होना तय है.
08:18 PM IST