FIFA World Cup 2022: मेसी को पीछे छोड़ एमबापे ने किया Golden Boot पर कब्जा, फ्रांस के पहले खिलाड़ी बने
FIFA World Cup 2022 पर अर्जेंटीन ने कब्जा कर लिया. इस बार फ्रेंच खिलाड़ी किलियन एमबापे को गोल्डन बूट मिला है. वहीं, लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल मिला है. एमबापे ने हैट्रिक समेत टूर्नामेंट में कुल आठ गोल किए, जबकि मेसी ने सात गोल किए.
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड का समापन हो चुका है. रविवार को अर्जेंटीना ने रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. अर्जेंटीना इस तरह तीसरी बार विश्व चैंपियन बना. यह महामुकाबला बेहद रोचक रहा. जीत और हार का फैसला पेनल्टी शूटआउट में पूरी तरह फिल्मी तरीके से हुआ. खेल के महाकुंभ में फ्रांस को हार जरूर मिली, लेकिन किलियन एमबापे ने सबका जीता और उन्हें Golden Boot मिला. उन्होंने मेसी को पीछे छोड़कर इसपर कब्जा किया. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह तीसरा मौका था जब पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला किया गया.
मेसी को मिला बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए गोल्डन बॉल
मेसी को गोल्डन बॉल मिला है. वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें दो बार गोल्डन बॉल मिला है. इससे पहले 2014 के ब्राजील वर्ल्ड कप में उन्हें गोल्डन बॉल मिला था. गोल्डन बॉल टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मिलता है. इस रैंकिंग में एमबापे दूसरे पायदान पर रहे. अर्जेंटीना के Emiliano Martinez को बेस्ट गोल कीपर के लिए गोल्डन ग्लब्स मिला है.
Eight goals, the adidas Golden Boot and a tournament for the ages 🌟 #FIFAWorldCup #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 19, 2022
Kylian Mbappe ने आठ गोल किए
Kylian Mbappe ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल आठ गोल किए. उन्होंने सात मुकाबले में ये गोल किए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में पहला हैट्रिक भी लगाया. लियोनल मेसी सात गोल के साथ दूसरे नंबर पर रहे. एमबापे फ्रांस के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें गोल्डन बूट मिला है. वे महज 23 साल के हैं.
किस खिलाड़ी को क्या मिला?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एंजो फर्नांडीज के इल खेल के लिए फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. जिन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से पारी खेली थी. उन्होंने टीम को कई गोल में असिस्ट किया, साथ ही अर्जेंटीना के मिडफील्ड की जिम्मेदारी अकेले संभाली. इसके साथ ही इंग्लैंड को फेयर प्ले ट्रॉफी से नवाजा गया. जिन्होंने सबसे कम कार्ड्स दिए गए.
Eight goals, the adidas Golden Boot and a tournament for the ages 🌟 #FIFAWorldCup #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 19, 2022
इस साल 3600 करोड़ का प्राइज मनी
FIFA World Cup 2022 में 440 मिलियन डॉलर का प्राइज मनी रखा गया था. यह राशि 3600 करोड़ के करीब होती है. विजेता अर्जेंटीना को 42 मिलियन डॉलर यानी 345 करोड़ मिले हैं. रनर-अप फ्रांस को 30 मिलियन डॉलर यानी 245 करोड़ का मिला है. 2018 फीफा वर्ल्ड कप के चैंपियन फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर का प्राइज मनी मिला था.
Zee Business लाइव टीवी
11:38 AM IST