क्या CRICKET का फुल फॉर्म जानते हैं आप? दोनों C का मतलब जानकर चकरा जाएगा सिर...
क्रिकेट को जेंटलमेन गेम कहा जाता है. यही वजह है कि इसके नियमों में फेयर प्ले का भी ध्यान रखा जाता है. कहने को तो ये अंग्रेजो का गेम है. लेकिन, भारत में भी ये किसी त्योहार से कम नहीं.
क्रिकेट का इंग्लिश में तो फुल फॉर्म पता कर लिया. लेकिन, हिंदी में अगर इसका मतलब समझेंगे तो सिर चकरा जाएगा.
क्रिकेट का इंग्लिश में तो फुल फॉर्म पता कर लिया. लेकिन, हिंदी में अगर इसका मतलब समझेंगे तो सिर चकरा जाएगा.
IPL का खुमार इन दिनों सबके सिर चढ़ा है. खैर क्रिकेट का फॉर्मेट कोई भी हो लेकिन दुनियाभर में इसकी दिवानगी कम नहीं है. क्रिकेट को जेंटलमेन गेम कहा जाता है. यही वजह है कि इसके नियमों में फेयर प्ले का भी ध्यान रखा जाता है. कहने को तो ये अंग्रेजो का गेम है. लेकिन, भारत में भी ये किसी त्योहार से कम नहीं. चाहे गली-मोहल्ले का क्रिकेट मैच हो या टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वन डे और टी-20, हर फॉर्मेट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता रहा है. लेकिन, क्रिकेट देखते वक्त कभी आपके दिमाग में आया कि इसकी (CRICKET) की फुल फॉर्म क्या है? इसमें हर कैरेक्टर का क्या मतलब है और खासकर C क्या दर्शाता है. अगर नहीं तो आज जान लीजिए.
क्रिकेट में कोई फुल फॉर्म भी होती है?
इस तरह की चीजें आमतौर पर भी हम जानते हुए अनजान रहते हैं. क्रिकेट देखने और खेलने का शौक तो होता है, लेकिन इससे जुड़ी दिलचस्प बातें या किस्से जानना भी उतना ही जरूरी है. शायद आपने भी कभी क्रिकेट की फुल फॉर्म खोजने या किसी को पूछते देखा होगा. लेकिन, अगर अभी तक आपने इसका उत्तर नहीं खोजा तो ये पहेली हम सॉल्व कर देते हैं. मैच के दौरान कमेंट्री में आपने कई बार सुना होगा क्रिकेट जेंटलमेन गेम है. इसका राज भी इसकी फुल फॉर्म में ही छुपा है. CRICKET में हर वर्ड कुछ कहता है.
Abbreviations.com के मुताबिक, CRICKET का फुल फॉर्म है-
TRENDING NOW
C- Customer Focus
R- Respect for Individual
I- Integrity
C- Community Contribution
K- Knowledge Worship
E- Entrepreneurship & Innovation
T- Teamwork
क्यों बना जेंटलमेन गेम?
अब इस फुल फॉर्म में जो शब्द के मतलब हैं, उनसे साफ जाहिर कि ये एक जेंटलमेन गेम क्यों है. क्योंकि यही वो सारी खूबियां हैं, जो एक जेंटलमेन में होनी चाहिए. इसलिए इसे जेंटलमेन का गेम कहा गया. इंग्लैंड से इस शब्द की शुरुआत हुई. क्योंकि, क्रिकेट खेल का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है. इंग्लैंड ने इसे अपना राष्ट्रीय खेल माना है. वहीं, आधिकारिक तौर पर पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया. क्रिकेट खेल की शुरुआत 15 मार्च 1877 को हुई थी. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था.
पहले क्रिकेट को क्या बुलाते थे?
क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई. शुरुआत में इसे 'क्रिकेट-बॉल' कहा जाता था. ब्रिटेन के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और बाकी देशों में भी खेला जाने लगा.
हिंदी में बेहद पेचीदा है क्रिकेट का मतलब
क्रिकेट का इंग्लिश में तो फुल फॉर्म पता कर लिया. लेकिन, हिंदी में अगर इसका मतलब समझेंगे तो सिर चकरा जाएगा. दरअसल, क्रिकेट को हिंदी में 'गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता' कहते हैं. हालांकि, इसे लेकर अलग-अलग तर्क हैं कि ये शब्द हिंदी नहीं बल्कि देसी भाषा से लिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:53 PM IST