BCCI पर होगी नोटों की बारिश, मीडिया राइट्स और टाइटल स्पॉन्सर के लिए निकाला टेंडर, इन बड़ी कंपनियों में लगेगी होड़
BCCI ने अपने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैचों के मीडिया राइट्स और टाइटस स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैचों के मीडिया राइट्स और टाइटल स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी किया है. BCCI ने बताया कि टेंडर के नियमों के मुताबकि, जिस भी कंपनी को अप्लाई करना है, उसे इन्विटेशन ऑफ टेंडर (ITT) को लेना होगा.
मीडिया राइट्स का ITT लेने के लिए सभी इच्छुक बिडर्स को 15 लाख रुपये की नॉन-रिफंडबल फीस जमा कराना होगा. इस ITT में टेंडर से जुड़े सभी नियम और शर्तें विस्तार में बताए जाएंगे, जिसमें एलिजिबिलिटी, बोलियां जमा कराने का प्रोसेस, अधिकार और दायित्व आदि शामिल होगा. इच्छुक बिडर्स 25 अगस्त, 2023 तक इसे खरीद सकते हैं.
इन नियमों का रखना होगा ध्यान
BCCI ने साफ किया कि ITT खरीदने वाला कोई भी व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाता है. हालांकि बोला जमा कराने के लिए इसे खरीदना आवश्यक है. इसमें तय किए गए नियमों और शर्तों को पूरा करने के बाद ही BCCI के मैचों के राइट्स के लिए बोली लगाया जा सकता है. BCCI ने ये भी बताया कि वह बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर टेंडर को कैंसिल या संशोधित कर सकती है.
Disney Star ने जीते थे राइट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि इसके पहले Disney Star ने 6138 करोड़ रुपये में 2018-23 पीरिएड के लिए सोनी को पछाड़कर पांच साल के लिए इसके मीडिया राइट्स जीता था. इसके पहले सोनी ने 6118 करोड़ रुपये और उसके पहले स्टार इंडिया ने 3851 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
टाइटल स्पॉन्सर के लिए भी जारी किया टेंडर
BCCI ने अपने प्रोग्रामों के लिए टाइटल स्पॉन्सर के राइट्स के लिए भी टेंडर जारी किया है. इस टेंडर के लिए जरूरी नियमों और शर्तों के अलावा बोलियां जमा करने का प्रोसेस, अधिकार और दायित्व के लिए इच्छुक बिडर्स को ITT लेना होगा, जिसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये की नॉन रिफंडबल फीस जमा कराना होगा. बिडर्स 21 अगस्त तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं. पेमेंट की डीटेल्स titlesponsor.itt@bcci.tv पर ईमेल करना है.
16 मैच होने हैं
BCCI ने पिछले हफ्ते ही 2023-24 में भारत के डोमेस्टिक सेशन का ऐलान किया है. इसमें कुल 16 इंटरनेशनल मैच होंगे. जिसमें 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 T20 मैच शामिल है.
Dream11 ने 358 करोड़ में जीता टेंडर
आपको बता दें कि फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream11 ने इस साल जून में कथित तौर पर 358 करोड़ रुपये में BCCI का मुख्य प्रायोजक का अधिकार जीता था. वहीं पिछले साल सितंबर में, BCCI ने घोषणा की कि मास्टरकार्ड ने BCCI के सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू घरेलू मैचों के लिए शीर्षक प्रायोजन अधिकार हासिल कर लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:32 PM IST