Shahrukh Khan Accident: एक्सीडेंट के बाद मुंबई लौटे शाहरुख खान, US में शूटिंग के दौरान हुए थे घायल
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान US में एक्सीडेंट के बाद मुंबई लौट आए हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. शूटिंग के दौरान उन्हें नाक में चोट लग गई थी.
PTI Image
PTI Image
Shahrukh Khan Accident News: बॉलीवुड में 'बादशाह' के नाम से मशहूर शाहरुख खान US में एक्सीडेंट के बाद मुंबई लौट आए हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. किंग खान को एयरपोर्ट पर देखकर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आए. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान लॉस एंजिलिस में शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें चोट लग गई और उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा.
SRK spotted at Mumbai airport amid rumours of accident in US
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/MDufvdOauw#SRK #ShahRukhKhan #GauriKhan #AbRam #Bollywood pic.twitter.com/6IC5xrPqwj
जानिए क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की विदेश में शूटिंग कर रहे थे, इसी बीच वो दुर्घटना के शिकार हो गए. एक्शन सीन के दौरान उनकी नाक में चोट लग गई और उनकी नाक से खून निकलने लगा. इसके बाद उन्हें फौरन उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां पर खून को रोकने के लिए उनकी माइनर सर्जरी भी करनी पड़ी.
फिलहाल स्वस्थ हैं किंग खान
शाहरुख खान के फैंस को जैसे ही उनकी चोट की खबर मिली, उनके प्रशंसक चिंता में आ गए. कई फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, सिर्फ मामूली सी चोट है. फिलहाल किंग खान भारत वापस लौट आए हैं. वे स्वस्थ हैं और मुंबई में अपने घर में आराम कर रहे हैं. देर रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सुपरस्टार को सुरक्षित देख उनके फैंस भी अब काफी खुश हैं.
फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं
TRENDING NOW
बता दें फिलहाल किंग खान अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं. एटली के साथ ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर थिएटर्स में रिलीज होगा. इस फिल्म में उनके साथ दक्षिण भारत की एक्ट्रेस नयनतारा भी हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
10:39 AM IST