Dunki Drop 2: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' का पहला गाना आया सामने, अगले महीने इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
Dunki Drop 2 Song Release Today: Dunki फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का पहला गाना 'लुट पुट गया' आज ही रिलीज कर दिया गया है.
Dunki Drop 2 Song Lutt Putt Gaya Release Today: साल 2023 शाहरुख खान के लिए जबरदस्त साबित हुआ है. इस साल पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Dunki फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का पहला गाना 'लुट पुट गया' आज ही रिलीज कर दिया गया है. राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. फिल्म के गाने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. डंकी फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
अरिजीत सिंह ने गाया है गाना
डंकी फिल्म का पहला गाना 'लुट पुट गया' शाहरुख (हार्डी) और तापसी पन्नू (मनु) पर फिल्माया गया है. इसे अरिजीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है और प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. शाहरुख खान ने कुछ घंटे पहले एक ट्वीट में तापसी पन्नू संग डंकी पहले गाने लुट पुट गया का पोस्टर शेयर किया था और इसके आज रिलीज किए जाने की जानकारी अपने फैंस को दी थी. रिलीज होने के बाद इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान के जन्मदिन पर डंकी फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.
'डंकी फ्लाइट' से लिया गया है डंकी शब्द
डंकी फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी नजर आएंगे. बता दें कि डंकी सामाजिक मुद्दे और समाज की कुरीतियों व मान्यताओं को चुनौती देने वाली फिल्म है. इसमें डंकी एक कोडवर्ड है जिसे 'डंकी फ्लाइट' शब्द से लिया गया है. 'डंकी फ्लाइट' दो देशों के बीच बॉर्डर का वह अवैध रास्ता है यानी अगर आपको कानूनी तरीके से मनचाहे देशों में एंट्री नहीं मिल सके, तब गैर-कानूनी तरीके से उस देश में पहुंचने के रास्ते को Donkey Flight कहा जाता है.
इस साल शाहरुख ने दीं दो ब्लॉकबस्टर फिल्में
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें कि इस साल शाहरुख खान की जवान और पठान दोनों ही फिल्में भारत की टॉप-3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में शामिल हैं. जवान दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है. इस फिल्म ने सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड भी बनाया है. वहीं SRK की पठान तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है. ओपनिंग डे पर ही 100 करोड़ कमाने वाली ये साल की पहली फिल्म है. इस फिल्म ने दो दिन में 200 करोड़ और 3 दिनों में 300 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. ऐसे में लोगों को डंकी फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं. अगर डंकी भी हिट होती है, तो शाहरुख खान साल 2023 में 3 मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अकेले स्टार होंगे.
04:15 PM IST