Dunki Opening: डंकी की जबरदस्त ओपनिंग, थिएटर्स के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा, वायरल वीडियो पर SRK ने भी ली चुटकी
आज सुबह मुंबई के Gaiety Galaxy में फिल्म का पहला शो रन किया गया. थिएटर के बाहर फैन्स शाहरुख के लिए चीयर करते हुए नजर आए. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसको शाहरुख खान ने भी अपने X अकाउंट पर शेयर किया है.
SRK Dunki Movie Release: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी आज रिलीज हो चुकी है. सुबह 05:55 पर इसका पहला शो रन किया गया. फिल्म की ओपनिंग बहुत शानदार हुई है. फिल्म रिलीज के पहले दिन शाहरुख के फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. सुबह से ही थिएटर्स के बाहर फैन्स का जमावड़ा लग गया. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शाहरुख की इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक थे.
Gaiety Galaxy में फिल्म का पहला शो रन किया गया. थिएटर के बाहर फैन्स शाहरुख के लिए चीयर करते हुए नजर आए. उनके हाथों में हार्डी के नाम का कार्ड था. वहीं दो टीम बनाकर आपस में कुश्ती करते भी नजर आए. इस बीच हर तरफ हार्डी-हार्डी का शोर सुनाई दे रहा था. शाहरुख की इस नई फिल्म को लेकर फैन्स के क्रेजी एक्टिविटीज का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इस पर चुटकी ली है.
सोशल मीडिया पर शाहरुख ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शाहरुख ने इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ' अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ कि बाहर ही कुश्ती करते रहोगे. जाओ और फिल्म देखो और मुझे बताओ कि आपने इसे एन्जॉय किया या नहीं.'
Arre ab picture dekhne toh jao ya bahar hi kushti karte rahoge. Go in see the movie and tell me if u all enjoyed it. #Dunki https://t.co/axzMP8NZQN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 21, 2023
जबरदस्त रहा शाहरुख के लिए साल 2023
TRENDING NOW
बता दें कि शाहरुख के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है. साल 2023 में SRK ने जबरदस्त कमबैक किया है. उनकी दो फिल्मों जवान और पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. ये फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. दो सुपर डुपर हिट फिल्में देने के बाद उनकी तीसरी फिल्म डंकी को लेकर फैन्स के बीच जो क्रेज दिख रहा है, उसको देखकर लगता है कि ये फिल्म भी काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
सुबह से सोशल मीडिया पर #Dunki #ShahRukhKhan ट्रेंड कर रहा है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह-तरह के कमेंट भी आने लगे हैं. बता दें कि साल 2018 की फिल्म जीरो के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. द जोया फैक्टर, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में कैमियो करने के बाद शाहरुख ने 4 साल बाद बतौर हीरो 2023 में फिल्म पठान से कमबैक किया, जो इस साल की ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हुई.
11:12 AM IST