Ranveer Singh ने मांगी टाइम मैनेजमेंट पर सलाह तो टाटा संस के चेयरमैन ने दिया सक्सेस मंत्र, कहा- 'टेंशन नहीं लेने का'
Ranveer Singh: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने टाइम मैनेजमेंट को लेकर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से सलाह मांगी, जिस पर उद्योगपति ने कहा कि - 'टेंशन नहीं लेने का'.
Ranveer Singh: एक मैग्जीन के लिए किए गए अपने हालिया फोटोशूट को लेकर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह बुरी तरह फंस गए हैं. हांलाकि अभिनेता को मंगलवार को एक बड़े काम की सलाह मिली है और यह सलाह इसलिए भी काफी मायने रखती है क्योंकि यह उद्योग जगत के एक बहुत ही बड़े दिग्गज से अभिनेता को मिली है. IAA Awards 2022 के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने रणवीर सिंह को कहा कि टाइम मैनेजमेंट को लेकर एक बहुत जरूरी सलाह दी.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को IAA Awards 2022 में 'ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला. इसी समारोह में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को बिजनेस लीडर ऑफ दी ईयर का अवार्ड भी दिया गया. इस दौरान उद्योगपति और अभिनेता एक दूसरे के आमने सामने आ गए. रणवीर ने इस मौके को न गवांते हुए चंद्रशेखरन से कई सारे सवाल पूछ लिया.
IAA Awards 2022 में रणवीर सिंह ने कहा कि उन्हें समय प्रबंधन पर सलाह की बेहद जरूरत है.
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 26, 2022
इसपर टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा -'टेंशन नहीं लेने का, ज्ञान नहीं देने का', अगर मैं आपके द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली ऊर्जा का 10% हिस्सा भी पा लूं, तो मेरा जीवन बहुत अलग होगा. pic.twitter.com/rRmnHVfCq5
टाइम मैनेजमेंट पर मांगी सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रणवीर ने चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) से कहा कि उन्हें टाइम मैनेजमेंट पर सलाह की जरूरत है. जिस पर टाटा संस के चेयरमैन ने अनोखे अंदाज में कहा - 'टेंशन नहीं लेने का, ज्ञान नहीं देने का'.
रणवीर के एनर्जी की तारीफ
अपनी फुल ऑन एनर्जी मोड में रहने के लिए मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तारीफ खुद चंद्रशेखरन ने भी की. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास रणवीर की एनर्जी का 10 फीसदी भी होता तो उनका जीवन बिल्कुल अलग होता.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
रणवीर सिंह ने बने ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर
IAA Awards 2022 में 'ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिलने के बाद अभिनेता Ranveer Singh ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर कहा, "एक विज्ञापन एजेंसी में एक कॉपीराइटर के रूप में अपनी प्रोफेशनल जर्नी शुरू करने से लेकर अब प्रतिष्ठित 'ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित होने तक - जीवन का चक्र पूरा हो गया है! इस सम्मान के लिए इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) को धन्यवाद, बेहद आभारी!"
09:49 PM IST