Don 3: खत्म हुआ डॉन 3 की लीड एक्ट्रेस का सस्पेंस, रणवीर संग एक्शन करती नजर आएंगीं कियारा आडवाणी
Don 3 फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के नाम का सस्पेंस भी आज खत्म हो गया है. इस बार फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी एक्शन करते हुए नजर आएंगीं.
डॉन 3 की घोषणा के बाद से ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. बॉलीवुड की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस बार फिल्म में शाहरुख खान नहीं, बल्कि लीड एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह एक्शन करते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने 19 फरवरी को इस फिल्म को लेकर ऐलान किया था कि वे दर्शकों को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं, जिसके बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गया था. वो इंतजार अब खत्म हो गया है. फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के नाम का सस्पेंस भी आज खत्म हो गया है. इस बार फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी एक्शन करते हुए नजर आएंगीं.
रोमा का किरदार निभाएंगी कियारा
मतलब इस बार डॉन 3 की कास्टिंग एकदम नए सिरे से की गई है. फिल्म में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है. वहीं प्रियंका चोपड़ा की जगह पर अब कियारा आडवाणी नजर आएंगीं. कियारा फिल्म में रोमा का किरदार निभाएंगीं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को आखिरी बार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था. वो पहली बार रणवीर सिंह के अपोजिट काम करती हुई नजर आएंगीं.
पहले दो पार्ट में शाहरुख ने निभाया था डॉन का किरदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि फरहान अख्तर की ये फ्रेंचाइजी अमिताभ बच्चन की क्लासिक ब्लॉकबस्टर डॉन (1978) की रीमेक है. इसके पहले दो पार्ट में शाहरुख ने डॉन का किरदार निभाया था. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हो सकती है. फिलहाल फिल्म की टीम प्री-प्रोडक्शन की तैयारियां जोर शोर से कर रही हैं.
यह फिल्म फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. हालांकि नई स्टारकास्ट के अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों को थोड़ी निराशा जरूर हुई है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की नई जोड़ी लोगों पर कितना कमाल कर पाती है.
02:05 PM IST