IRCTC Tour Package: रेलवे दे रहा सस्ते में कश्मीर की सुंदर वादियों में घूमने का मौका,रहना-खाना फ्री, जानें टूर पैकेज की डीटेल्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 09, 2023 06:37 PM IST
IRCTC Tour Package: अगर आप इस गर्मी परिवार के साथ कहीं ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में घूमने का मौका मिलेगा. आप अपने परिवार के साथ 6 रात और 7 दिन कश्मीर की वादियों में बिता सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज डीटेल.
1/5
क्या है IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज?
IRCTC ने अपने ट्वीट में बताया है कि बहार ए कश्मीर नाम का एक टूर पैकेज शुरु हो रहा है. जिसमें आपको श्रीनगर-सोनमर्ग-गुलमर्ग और पहलगाम की सैर कराई जाएगी. इसके साथ ही आप श्रीनगर के डल झील में हाउस बोट पर रात में रुक सकते हैं. इस पैकेज में आपको 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर फ्री मिलेगा. यह यात्रा फ्लाइट के जरिए कराई जाएगी.
2/5
कोलकाता से शुरू होगी यात्रा
TRENDING NOW
3/5
इन दिनों कर सकते हैं वादियों की सैर
4/5