पोखरण-2 के सीक्रेट ऑपरेशन पर बनी है 'परमाणु', जानिए ऐसी ही कुछ फिल्में जो दुनिया को भारत की ताकत से वाकिफ कराती हैं...
फिल्म परमाणु पोखरण-2 के सीक्रेट ऑपरेशन को लेकर बनायी गई थी. ये फिल्म दुनियाभर को भारत की ताकत से वाकिफ कराती है. परमाणु की तरह ही ऐसी कुछ और भी फिल्में हैं, जो देश की शौर्यगाथा को बयां करती हैं. यहां जानिए इनके बारे में.
पोखरण-2 के सीक्रेट ऑपरेशन पर बनी है 'परमाणु', जानिए ऐसी ही कुछ फिल्में जो दुनिया को भारत की ताकत से वाकिफ कराती हैं...
पोखरण-2 के सीक्रेट ऑपरेशन पर बनी है 'परमाणु', जानिए ऐसी ही कुछ फिल्में जो दुनिया को भारत की ताकत से वाकिफ कराती हैं...
11 मई भारत के लिए गौरवांवित करने वाला दिन है. इसी दिन भारत ने पोखरण-II (Pokhran-2) के परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया था. Indian Army द्वारा किया गया ये परीक्षण कई मायनों में देश के लिए खास था. इसका नाम था 'ऑपरेशन शक्ति' (Operation Shakti). भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए एक साथ पांच परमाणु परीक्षण सफलतापूर्वक किए थे. इसके बाद भारत को न्यूक्लियर स्टेट (Nuclear State) घोषित कर दिया गया था. पोखरण-2 के सीक्रेट ऑपरेशन को लेकर फिल्म परमाणु (Film Parmanu) बनाई गई. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2018 में आयी थी.
इस फिल्म में तमाम तथ्यों से वाकिफ कराने का प्रयास किया गया. फिल्म के जरिए लोगों को ये पता चल पाया कि कैसे मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम और भारतीय सेना ने बेहद गोपनीय तरीके से ये सीक्रेट ऑपरेशन चलाया, इसे सफल बनाया और दुनियाभर को भारत की ताकत से वाकिफ कराया. परमाणु परीक्षण की सफलता के जश्न के तौर पर हर साल 11 मई को National Technology Day मनाया जाता है. आज इस मौके पर आपको बताते हैं, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो न सिर्फ दुनिया को भारत की ताकत का अहसास करवाती हैं, बल्कि हर भारतीय को गौरवांवित करती हैं.
मिशन मंगल
जगन शक्ति के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिशन मंगल' भी देश को गौरवांवित करने वाली फिल्म है. साल 2019 में आयी इस फिल्म में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के वैज्ञानिकों द्वारा भारत के पहले मार्स ऑर्बिटरी मिशन (मंगलयान) के सफल परिक्षण के पीछे की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म के जरिए बताया गया है कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने कितनी मेहनत की थी और बहुत कम संसाधनों के होते हुए भी किस तरह इतिहास रच दिया था.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म साल 2019 में आयी थी. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था. ये फिल्म भारत की शौर्य गाथा को बताती है. 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 18 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे. इसके 11 दिनों में हमने अपना बदला लिया था और सीमा पार जाकर पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया था. इसे सर्जिकल स्ट्राइक कहा गया. उरी फिल्म इसी सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर बनी है. ये फिल्म दुनिया को ये संदेश देती है कि अगर कोई भी भारत की तरफ गलत निगाह से देखेगा या कुछ गलत करेगा, तो भारत उसे सबक सिखाने की पूरी ताकत रखता है.
एयरलिफ्ट
साल 2016 में फिल्म एयरलिफ्ट रिलीज हुई थी. ये फिल्म राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी थी. ये फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है. एयरलिफ्ट 1990 के गल्फ वॉर को दिखाती है, जब कुवैत से 1,70,000 हिंदुस्तानियों को वहां से बचाकर भारत लाया गया था. ये भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. इस फिल्म में आपको देशभक्ति की झलक दिखेगी. फिल्म को देखने के बाद हर व्यक्ति को भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:57 AM IST