सिनेलवर्स के लिए धांसू ऑफर! Stree 2 से लेकर तुम्बाड तक... कोई भी फिल्म देखें सिर्फ ₹99 में
20 सितंबर को National Cinema day मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप तमाम फिल्में सिर्फ 99 रुपए में देख सकते हैं. अगर आपको भी फिल्म देखने का शौक है तो फटाफट अभी से अपने टिकट कल के लिए बुक कर लीजिए.
National Cinema day: सिनेलवर्स के लिए शुक्रवार का दिन बहुत खास होने वाला है. 20 सितंबर को देश में तीसरी बार नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप वो फिल्में सिर्फ ₹99 में देख सकते हैं जिनके लिए आपको 400 से 500 रुपए देने पड़ते हैं. अगर आपको भी फिल्म देखने का शौक है तो फटाफट अभी से अपने टिकट कल के लिए बुक कर लीजिए. यहां जानिए कौन-कौन सी फिल्में ₹99 में देख सकेंगे आप.
इन फिल्मों को 99 रुपए में देखें
- Movies that can be watched
- The Buckingham Murders
- Stree 2
- Yudhra
- Veer Zaara
- Vedaa
- Thangalaan
- Thalaphaty is the G.O.A.T
- Joker: Folie a Deux
- Tumbbad
- Deadpool and Wolverine
कहां देख सकते हैं फिल्म
99 रुपए में ये फिल्म आप PVR, INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, MOVIEMAX, M2K, DELITE जैसे सिनेमा हॉल में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर देख सकते हैं. मूवी के टिकट लेने के लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शंस मौजूद हैं. आप ऑनलाइन टिकट BookMyShow, PVR cinema, Paytm जैसी App से टिकट बुक कर सकते हैं. ध्यान रहे ये Recliners, IMAX और 4DX जैसी प्रीमियम कैटेगरी के लिए वैलिड नहीं है.
बता दें कि पिछले 2 सिनेमा डे पर 60 लाख से ज्यादा का फुटफॉल हुआ था. Stree 2 को ब्लॉकबस्टर बनने के बाद PVR Inox के लिए ये बड़ा ट्रिगर है. Stree 2 का अब तक का डोमेस्टिक कलेक्शन 550 करोड़ के आसपास रहा है. Stree 2 के रिलीज़ के बाद PVR Inox में 15% की तेजी आई है. स्त्री-2 15 अगस्त को रिलीज हुई थी.
TRENDING NOW
02:51 PM IST