National Nutrition Week 2022 : जानिए क्यों मनाया जाता है नेशनल न्यूट्रीशन वीक, इसका इतिहास, थीम और महत्व
भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय का खाद्य और पोषण बोर्ड हर साल 1 सितंबर से लेकर 7 सितंबर के बीच राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन करता है.
क्यों मनाया जाता है नेशनल न्यूट्रीशन वीक, जानें इसका इतिहास, थीम और महत्व (India.com)
क्यों मनाया जाता है नेशनल न्यूट्रीशन वीक, जानें इसका इतिहास, थीम और महत्व (India.com)
आज के समय में लोग अपने खानपान को लेकर बहुत लापरवाह हो चुके हैं. खानपान में लापरवाही बरतने से उनके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते, जिसका सीधा असर उनकी सेहत पर नजर आता है. हेल्थ और खानपान को लेकर जागरुक करने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से हर साल 1 सितंबर से लेकर 7 सितंबर के बीच राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) मनाया जाता है. हर साल इसके लिए थीम निर्धारित की जाती है. आज से नेशनल न्यूट्रीशन वीक शुरू हो चुका है. इस मौके पर यहां जानिए इस दिन का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम.
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का इतिहास
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत अमेरिकन डायटेटिक एसोसिएशन ने मार्च 1975 में की थी. एडीए को अब - न्यूट्रिशन और डाइट साइंस अकैडमी के नाम से जाना जाता है. इसका मकसद लोगों को उनके खानपान और सेहत के लिए जागरुक करना था. 1980 तक आते-आते इस अभियान को लेकर लोगों का इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला कि इसे एक सप्ताह के बजाय पूरे महीने मनाया गया. इसके बाद 1982 में भारत सरकार ने लोगों को पोषण के प्रति जागरुक करने और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित करने के मकसद से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत की.
ये है इस साल की थीम
TRENDING NOW
हर साल भारत सरकार राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की एक थीम निर्धारित करती है. साल 2022 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की थीम 'सेलिब्रेट वर्ल्ड ऑफ फ्लेवर' रखी गई है. इसके जरिए लोगों को पोषक तत्वों से भरपूर नई-नई चीजों को आजमाने के लिए प्रेरित किया गया है. आप दुनियाभर में मौजूद नए फल, नई सब्जियों के अलावा उन सारी चीजों को आजमाएं, जिससे आपके शरीर को न्यूट्रीशन मिल सके. इससे आपको स्वाद को लेकर बोरियत भी नहीं होगी और शरीर को पोषण भी मिलेगा.
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का महत्व
कहा जाता है कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. यही बात समझाने के लिए भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय का खाद्य और पोषण बोर्ड हर साल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन करता है. इस दौरान लोगों को अपने खानपान में उन चीजों को शामिल करने के लिए जागरुक किया जाता है, जिनके जरिए उनके शरीर को पोषण मिल सके, इम्युनिटी मजबूत हो सके और शरीर लंबे समय तक सेहतमंद रहे.
05:21 PM IST