Moon Closest to Earth: 1,000 सालों में पहली बार ऐसा Supermoon! आज आपके सबसे करीब होगा चांद, लेकिन दिखेगा नहीं
Supermoon, New Moon: आज हजार सालों में ऐसा पहली बार होने वाला है, जब चांद धरती के सबसे ज्यादा करीब होगा. अगर ठीक दूरी की बात करें तो यह धरती से कुल 356,568 किलोमीटर दूर होगा. हालांकि, आप चांद को नहीं देख पाएंगे.
New Moon: हजार साल बाद आज धरती के सबसे करीब होगा चांद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
New Moon: हजार साल बाद आज धरती के सबसे करीब होगा चांद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
New Moon Closest to Earth, Supermoon: आज शनिवार, 21 जनवरी, 2023 की रात Astrophysics और ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया में दिलचस्पी रखने वालों के लिए काफी खास है. आज हजार सालों में ऐसा पहली बार होने वाला है, जब चांद धरती के सबसे ज्यादा करीब होगा. अगर ठीक दूरी की बात करें तो यह धरती से कुल 356,568 किलोमीटर दूर होगा. हालांकि, आप चांद को नहीं देख पाएंगे क्योंकि आज New Moon है यानी आज चांद अपने साइकल में पहले फेज़ में होगा, यानी कि आज अमावस्या की रात होगी. ऐसे में चांद का रोशन हिस्सा धरती के दूसरे साइड होगा.
992 सालों बाद इतनी करीब होगा चांद
Timeanddate.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जनवरी, 2023 को New Moon धरती के जितने करीब है, उतना करीब पिछले 992 सालों में कभी नहीं रहा. यानी कि पिछली बार चांद इतना करीब 11वीं शताब्दी Middle Ages या Dark Ages के दौरान देखा गया था. तब जब ब्रिटेन में नॉर्मन कॉन्क्वेस्ट हुआ था. और उत्तरी अमेरिका में Vikings ने बसना शुरू ही किया था. उन लोगों के बाद आप ऐसे पहले इंसानों में से होंगे, जो चांद को इतना करीब पाएंगे. अगली बार ऐसी घटना 345 सालों बाद देखेंगे. वहीं, न्यू मून के हिसाब से चांद 1337 सालों में पहली बार धरती के इतना करीब होगा.
इसलिए होगा और भी खास
ये अल्टीमेट सूपरमून चीन में काफी खास होगा क्योंकि इसके साथ ही चाइनीज़ लूनर ईयर की शुरुआत हो रही है. चीनी कैलेंडर में 2023 को The Year of Rabbit कहा गया है. इसके साथ ही इसके साथ शुक्र और शनि ग्रह में एक खास कंजक्शन भी भी देखा जाएगा. कंजक्शन मतलब जब दो ग्रह एक अलाइनमेंट पर साथ आते हैं. इस कंजक्शन को 22 जनवरी को आसमान में दक्षिण पश्चिम दिशा में शाम में सूर्यास्त के बाद देखा जा सकेगा.
इस साल दिखेंगे 4 Supermoon
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Space.com के मुताबिक, NASA से रिटायर्ड एस्ट्रोफिजिसिस्ट Fred Espanak ने बताया है कि इस साल हम कुल चार सूपरमून देखेंगे. पहला जुलाई में, दो अगस्त में और एक सितंबर में.
नाम | डेट और टाइम | धरती से दूरी |
---|---|---|
Buck Moon | July 3 at 7:39 a.m. ET (11:39 GMT) | 224,895 miles (361,934 km) |
Sturgeon Moon | Aug. 1 at 2:32 p.m. ET (18:32 GMT) | 222,158 miles (357,530 km) |
Blue Moon | Aug. 30 at 9:35 p.m. ET (0135 GMT on Aug. 31) | 222,043 miles (357,344 km) |
Harvest Moon | Sept. 29 at 5:58 a.m. ET (0958 GMT) | 224,657 miles (361,552 km) |
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:36 AM IST