सीलिंग फैन में केवल 3 ब्लेड ही क्यों होते हैं? विदेशों में तो चार ब्लेड होते हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे
3 Blades fan: क्या आपने कभी गौर किया है कि अपने देश में पंखे में केवल तीन ब्लेड लगे होते हैं? दरअसल साइंस का मानना है कि तीन ब्लेड होने से इसकी स्पीड ज्यादा होती है और यह हवा देने के लिए ज्यादा उपयुक्त है.
3 Blades fan: पंखा तो सभी के घरों में लगा होता है. आपने जरूर गौर किया होगा कि इसमें केवल तीन ब्लेड लगे होते हैं. क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इसमें चार ब्लेड क्यों नहीं होते हैं? ऐसा नहीं है कि पूरी दुनिया में पंखों में केवल तीन ब्लेड होते हैं. विदेशों में खासकर यूरोप और अमेरिकी देशों में चार ब्लेड लगे होते हैं. वैसे कई टेबल फैन में चार ब्लेड भी होते हैं. दरअसल इसके पीछे भी एक साइंस है.
ज्यादा ब्लेड होने से स्पीड कम हो जाती है
साइंस का मानना है कि पंखे में जितने ब्लेड होंगे, वह उतना कम हवा फेकेगा. भारत एक गर्म देश है. ऐसे में यहां पंखे का इस्तेमाल हवा के लिए किया जाता है. जरूरत के हिसाब से यहां के पंखों में केवल तीन ब्लेड होते हैं, क्योंकि यहां ज्यादा हवा की जरूरत होती है. आपने देखा होगा कि हाई स्पीड पंखे में तो केवल दो ब्लेड ही होते हैं.
विदेशों में इसका इस्तेमाल वेंटिलेशन के लिए
विदेशों में पंखे में चार ब्लेड होते हैं. दरअसल वहां का तापमान कम होता है और पंखे का इस्तेमाल एसी के विकल्प के तौर पर किया जाता है, या फिर वेंटिलेशन के तौर पर पंखे का इस्तेमाल होता है. वहां पंखे से कम हवा की जरूरत होती है. यही वजह है कि चार ब्लेड लगे होते हैं.
साइंस क्या कहता है?
TRENDING NOW
साइंस के मुताबिक, अगर पंखे में चार ब्लेड होंगे तो मोटर पर ज्यादा असर होगा और वह कम हवा फेकेगा. अगर कम ब्लेड होंगे तो मोटर पर कम असर होगा और स्पीड ज्यादा होगी. ज्यादा ब्लेड वाला पंखा पसीना सुखाने में काम आता है, जबकि कम ब्लेड वाला पंखा वेंटिलेशन के लिए काम होता है. इसका इस्तेमाल घर के हवा को बाहर निकालने के लिए ज्यादा होता है.
04:31 PM IST