Bhadra Kaal: क्या होता है भद्रा काल? रक्षाबंधन में क्यों नहीं बांधी जाती राखी, जानें रावण और भगवान शिव से कैसे है संबंध?
Rakshabandhan 2022 Shubh Muhurat: रक्षाबंधन यानी रक्षाकवच... भाई की लंबी उम्र के लिए एक कवच के रूप में राखी को बहन कलाई पर बांधती है. बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. भाई भी इस राखी के एवज में अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है. लेकिन, इस बार रक्षाबंधन को लेकर कई तरह के कन्फ्यूजन है.
Bhadra Kaal On Raksha Bandhan: राखी का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का त्योहार है. इस दिन बहन शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई में राखी बांधती हैं. रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास के शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. लेकिन, साल 2022 के लिए रक्षाबंधन को लेकर कई कन्फ्यूजन हैं. 11 अगस्त को पूर्णिमा लग रही है. लेकिन, भद्रकाल होने के कारण 11 अगस्त को राखी नहीं बांधी जा सकती. वहीं, 12 अगस्त को पूर्णिमा कुछ समय के लिए है. इसलिए कन्फ्यूजन ये है कि रक्षाबंधन कब मनानी चाहिए. लेकिन, इससे जरूरी ये जान लेना चाहिए कि भद्रा क्या होती है और कौन है और इस भद्रा काल में राखी नहीं बंधवाई जाती है. भद्रा काल का समय अशुभ क्यों है?
कौन है भद्रा? क्या है भद्रा काल? (What is Bhadra Kaal, Who is Bhadra)
पुराणों के मुताबिक, भद्रा को शनिदेव की बहन और सूर्य देव की पुत्री बताया गया है. स्वभाव में भद्रा भी अपने भाई शनि की तरह कठोर हैं. ब्रह्मा जी ने इनको काल गणना (पंचांग) में विशेष स्थान दिया है. हिंदू पंचांग को 5 प्रमुख अंगों में बांट गया है- तिथि, वार, योग, नक्षत्र और करण. इसमें 11 करण होते हैं, जिनमें से 7वें करण विष्टि का नाम भद्रा बताया गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन मुहुर्त में भद्रा काल का विशेष ध्यान रखा जाता है. माना जाता है कि भद्रा का समय राखी बांधने के लिए अशुभ होता है. इसके पीछे की वजह भगवान शिव और रावण से जुड़ी एक कथा है. आइए जानते हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा काल के समय क्यों नहीं बांधी जाती है राखी...
रक्षा बंधन 2022: क्या है भद्रा का समय?
11 अगस्त को सावन की शुक्ल पूर्णिमा लग जाएगी. लेकिन, पूर्णिमा तिथि और श्रावण नक्षत्र के साथ पूरे दिन भद्रा काल रहेगा. 11 अगस्त को भद्रा काल रात 8 बजकर 53 मिनट पर समाप्त होगा. इसके बाद शुभ मुहुर्त शुरू होगा. लेकिन, रात होने की वजह राखी का त्योहार 12 बजे करना ही ठीक है.
भद्रा काल का समय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रक्षाबंधन के दिन भद्रा पूंछ- 11 अगस्त 2022, शाम 05.17 से 06.18 तक
रक्षाबंधन भद्रा मुख - शाम 06.18 से रात 8.00 बजे तक
रक्षाबंधन भद्रा समाप्ति - 11 अगस्त 2022, रात 08.53 बजे
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 11 अगस्त 2022 रात 08.52 से 09.14 तक है. राखी बांधने के लिए यही सबसे उत्तम समय है. लेकिन कई जगह कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद कोई मंगल काम नहीं किया जाता. इसिलए 12 अगस्त को राखी मनाएंगे.
भद्रा काल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण के पूरे कुल का विनाश हो गया. रावण का अंत हुआ. इस कारण भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए. वहीं, ये भी कहा जाता है कि भद्रा के वक्त भगवान शिव तांडव करते हैं और वो काफी क्रोध में होते हैं, ऐसे में अगर उस समय कुछ भी शुभ काम करें तो उसे शिव जी के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. अच्छे काम भी बिगड़ सकते हैं.
क्या होती है भद्रा, क्यों शुभ नहीं?
भद्रा के वक्त यात्रा, मांगलिक कार्य निषेध हैं. रक्षा बंधन को शुभ माना गया है, इस वजह से भद्रा में राखी नहीं बांधी जाती. पंडित दीपक शुक्ला के मुताबिक, चंद्रमा की राशि से भद्रा का वास निर्धारित किया जाता है. मान्यता है कि जब चंद्रमा कर्क, सिंह, कुंभ या मीन राशि में होता है तब भद्रा का वास पृथ्वी पर होता है. चंद्रमा जब मेष, वृष, मिथुन या वृश्चिक में रहता है तब भद्रा का वास स्वर्गलोक में रहता है. चंद्रमा के कन्या, तुला, धनु या मकर राशि में स्थित होने पर भद्रा का वास पाताल लोक में माना गया है. गणणाओं में भद्रा का पृथ्वी पर वास भारी माना गया है.
(डिस्क्लेमर: लेख में दी जानकारी आम धारणाओं और मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.)
05:03 PM IST