रक्षाबंधन पर घर जा रहे यात्रियों को झटका, यूपी से चलने वाली ये ट्रेन हुई कैंसिल, कई गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट
Rakshabandhan 2023, Train Cancellation: रक्षाबंधन से एक पहले रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने कानपुर से चलने वाली ट्रेन को कैंसिल कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. चेक करें रूट्स.
Rakshabandhan 2023, Train Cancellation: यात्रीगण ध्यान दें! रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है. इज्जतनगर मंडल के फतेहगढ़ स्टेशन यार्ड में 29 अगस्त,2023 को यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये जाने के कारण कानपुर से चलने वाली ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा प्लान करने से पहले एक बार लिस्ट को जरूर चेक कर लें.
Rakshabandhan 2023, Train Cancellation: कानपुर से चलने वाली ट्रेनें रद्द
कानपुर अनवरगंज से 29 अगस्त, 2023 को चलने वाली ट्रेन संख्या 05343 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके अलावा सूरत में नॉन इंटरलॉक के कारण 29 अगस्त 2023 को चलने वाली विरार-भरूच ट्रेन (19101) रद्द रहेगी. साउथ वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक 29 अगस्त 2023 को सुबह 11.25 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से चलने वाली सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन (03252) अब 30 अगस्त 2023 को सुबह पांच बजे चलेगी.
Rakshabandhan 2023, Train Cancellation: कानपुर-अनवरगंज-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी शॉर्ट टर्मिनेट
कानपुर अनवरगंज से 29 अगस्त,2023 को चलने वाली ट्रेन संख्या 04135 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी फर्रूखाबाद के स्थान पर कमालगंज में यात्रा समाप्त करेगी. कासगंज से 29 अगस्त,2023 को चलने वाली 15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज के स्थान पर फर्रूखाबाद में यात्रा समाप्त करेगी. फर्रूखाबाद से 29 अगस्त, 2023 को चलने वाली 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी कानपुर अनवरगंज के स्थान पर कमालगंज से चलायी जायेगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
23 अगस्त 2023 से 02 सितंबर 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. इसके अलावा इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी. 23 अगस्त 2023 से 02 सितम्बर, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदियाडेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
01:37 PM IST