रक्षाबंधन पर घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने बहाल की रद्द की गई आधा दर्जन ट्रेनें, चेक करें रूट्स
Restoration of Trains for Rakshabandhan: रक्षाबंधन को कुछ ही दिन रह गए हैं. इससे पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे द्वारा कैंसिल की गई कई ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया गया है.
Restoration of Trains for Rakshabandhan: रक्षाबंधन के त्योहार कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में घर जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. अब त्योहार से ठीक पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा एक दर्जन से अधिक रद्द की गई ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया गया है. दरअसल बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा.
Restoration of Trains for Rakshabandhan: एक दर्जन ट्रेनें दोबारा बहाल
28 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08740), शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन (08739), रायगढ़-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन (08729), गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर ट्रेन (08806) को एक बार फिर से परिचालित किया जाएगा. 29 अगस्त से 1 सितंबर तक डोंगरगढ़रायपुर मेमू पैसेंजर (08730), वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर ट्रेन (08808), चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08805) को दोबारा परिचालित किया जाएगा.
Restoration of Trains for Rakshabandhan: ये ट्रेनें अभी भी रहेंगी रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रेस रिलीज के मुताबिक विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. यह यह कार्य विभिन्न तिथियों में किया जाएगा. 23 अगस्त 2023 से 02 सितंबर 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
23 अगस्त 2023 से 02 सितंबर 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी. 23 अगस्त 2023 से 02 सितम्बर, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदियाडेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
09:32 PM IST