International Friendship Day 2023: कुछ अलग करके दोस्त इमोशनल करने का है इरादा, तो ये Unique Ideas आएंगे काम
Happy Friendship Day 2023: अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे भारत समेत तमाम देशों में इस दिन को अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस मौके पर अगर आप अपने दोस्त को कोई खास तोहफा देकर इमोशनल करना चाहते हैं तो यहां आपको यूनिक आइडियाज मिल सकते हैं.
Image- Pexels
Image- Pexels
Friendship Day Gift Ideas 2023: फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) की शुरुआत बेशक दूसरे देशों से हुई हो, लेकिन आज भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इसे सेलिब्रेट किया जाता है. हालांकि यूनाइटेड नेशंस (United Nations) अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे की डेट को आधिकारिक रूप से 30 जुलाई घोषित कर चुका है, लेकिन भारत समेत तमाम देशों में इस दिन को अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस साल भारत में International Friendship Day 2023, 6 अगस्त को मनाया जाएगा. अगर आप इस मौके पर अपने खास दोस्त के लिए ऐसा कुछ करना चाहते हैं, जिससे वो भावुक हो जाए, तो यहां बताए जा रहे आइडियाज आपके लिए काम के हो सकते हैं.
कॉफी मग पर बनवाएं वर्ड क्लाउड
अभी फ्रेंडशिप में काफी समय बाकी है. ऐसे में आप अपने दोस्त के लिए कोई ऐसा गिफ्ट तैयार करवा सकते हैं, जो उसके दिल को छू जाए और वो इमोशनल हो जाए. ऐसा ही एक गिफ्ट आइडिया कॉफी मग पर वर्ड क्लाउड बनवाने का है. वर्ड क्लाउड बनवाने के लिए आप अपने खास दोस्त के रोजमर्रा में बोले जाने वाले शब्दों को किसी डायरी पर लिख लें यानी वो शब्द जिन्हें वो अक्सर लोगों से या आपसे बोलता या बोलती है. आपको ऐसे शब्दों की लिस्ट तैयार करनी है जो उसकी जुबां पर हमेशा रहते हैं. जिन्हें पढ़ने के बाद ही लोगों को समझ में आ जाए कि ये कौन बोलता है. इन शब्दों का संग्रह लेकर आप कॉफी मग पर प्रिंट करा लें और साथ में उसकी एक तस्वीर को प्रिंट करवाकर दोस्त का वो नाम भी लिखवाएं, जो दोस्तों के बीच पॉपुलर है. यकीन मानिए ये ऐसा गिफ्ट है जो दोस्त को पसंद भी आएगा और उसका इमोशनल भी करेगा.
मैमोरी बुक दें
आप अपने दोस्त के लिए मैमोरी बुक भी तैयार कर सकते हैं. उसके बचपन से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें लें और कुछ अपने साथ वाली तस्वीरें लें. साथ ही उसके परिवार से जुड़े बचपन से लेकर अब तक की खास तस्वीरें भी ले सकते हैं. इन्हें आप उसके घर से कलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद कलर्ड मोटे पेज पर उन तस्वीरों को लगाएं और साथ में हर तस्वीर का कैप्शन लिखें. कवर पेज पर अपनी और उसकी साथ वाली तस्वीर लगाएं. सबसे पीछे के पेज पर वो लिखें जो आप उसके बारे में सोचते हैं.
टाइल्स पर बनाएं फोटोफ्रेम
TRENDING NOW
कुछ अलग और यूनिक करना चाहते हैं तो एक तरीका ये है कि आप मार्केट से एक टाइल्स का बड़ा पीस लेकर उसपर अपने फ्रेंड की फोटो का कोलॉज प्रिंट करवा सकती हैं. साथ में अपनी फीलिंग्स का नोट भी उस पर पब्लिश करवा सकते हैं. हालांकि ये गिफ्ट थोड़ा भारी होगा और आपको इसकी हिफाजत भी ध्यान से करनी होगी.
फोटो कैलेंडर बनवाएं
फोटो कैलेंडर भी एक बेहतरीन आइडिया है. इस कैलेंडर पर आप अपने दोस्त कीउसके खास दोस्तों के साथ खास लम्हों और मस्ती करते हुए तस्वीर को छपवाएं. आप वॉल कैलेंडर नहीं बनवाना चाहते तो टेबिल कैलेंडर बनवा सकते हैं. तस्वीर के साथ एक बेहतरीन कोट और कुछ यादगार चीजें भी छपवा सकते हैं. यकीन मानिए इस गिफ्ट को देखकर वो बहुत खुश होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:14 PM IST