Friendship Day 2022: इस फ्रेंडशिप डे को बनाएं और भी शानदार, गिफ्ट करें ₹5,000 से कम के तोहफे- ये है लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Aug 07, 2022 10:42 AM IST
Friendship day 2022: देश और दुनिया में आज यानी 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर रहा है. इस दिन अपने दोस्तों को ही नहीं अपने परिवार में जिन्हें आप दोस्त मानते हैं उन्हें खास तोहफा दे सकते हैं. ये तोहफा बजट के अंदर आता है और खास भी है. अगर आप किसी दोस्त को ईयरबड्स गिफ्ट करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कई खास फीचर्स से लैस ईयरबड्स लेकर आए हैं. ये ईयरबड्स- जिम, ट्रेवलिंग, ऑफिस, Binge Watching जैसे कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि 5000 रुपये के अंदर आते हैं.
1/5
Samsung Galaxy Buds Live
Samsung Galaxy Buds Live अमेजन और सैमसंग वेबसाइट पर 4,890 रुपये की कीमत में मिल रहा है. इस बड्स का डिजाइन और बिल्ट क्वालिटी काफी शानदार है. इसमें Bluetooth v5.0 कनेक्टिविटी, Accelerometer, Gyro, Proximity, Hall, Touch, Grip, VPU (Voice Pickup Unit) जैसे कई सेंसर्स की सुविधा, 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप और ANC समेत तमाम फीचर्स मिलचे हैं. इसकी कीमत
2/5
OnePlus Buds Z2
इस लिस्ट में वनप्लस का भी एक ईयरबड्स है. इसमें Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी, टच कंट्रोल, 11mm डायनमिक ड्राइवर्स, डुअल माइक, 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप, टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. यह IP55 रेटिंग के साथ आता है. अमेजन पर इसे काफी बढ़िया रेटिंग मिली हुई है और इसे 4,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.
TRENDING NOW
3/5
Oppo Enco W51
ओप्पो का यह ईयरबड्स डिजाइन और क्वालिटी दोनों के मामले में शानदार है. इसमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी, टच कंट्रोल, 7mm dynamic ड्राइवर्स, टच कंट्रोल्स, 3.5 घंटे की बैटरी लाइफ, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. इसकी खासियत फास्ट चार्जिंग, एएनसी और बढ़िया ऑडियो एक्सपीरियंस है. इसे ओप्पो वेबसाइट से 4990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
4/5