Independence Day 2023: कौन हैं वो महिला साइंटिस्ट, जो संभाल रहीं हैं चंद्रयान मिशन की कमान, PM ने भाषण में किया जिक्र
आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान देश की तमाम उपलब्धियां गिनवाईं. इस बीच उन्होंने महिला शक्ति की चर्चा करते हुए चंद्रयान मिशन का नेतृत्व करने वाली महिला का भी जिक्र किया. जानिए उनके बारे में.
कौन हैं वो महिला साइंटिस्ट, जो संभाल रहीं हैं चंद्रयान मिशन की कमान, PM ने भाषण में किया जिक्र
कौन हैं वो महिला साइंटिस्ट, जो संभाल रहीं हैं चंद्रयान मिशन की कमान, PM ने भाषण में किया जिक्र
आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले पर 10वीं बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. साथ ही लाल किले की प्राचीर से डेढ़ घंटे से ज्यादा समय का भाषण दिया. इस बीच उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, तो देश की तमाम उपलब्धियां भी गिनवाईं. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने देश की महिला शक्ति पर भी चर्चा की और कहा कि सबसे ज्यादा महिला पायलट कहीं हैं, तो वो भारत में हैं. इसी के साथ उन्होंने चंद्रयान मिशन (Chandrayaan Mission) का नेतृत्व करने वाली महिला का भी जिक्र किया. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं वो महिला, जिनके हाथों में चंद्रयान मिशन की कमान है.
कौन हैं वो रॉकेट वुमन जिनका पीएम ने किया जिक्र
अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन 'रॉकेट वुमन' का जिक्र किया, उनका नाम है ऋतु करिधाल. महिला साइंटिस्ट ऋतु करिधाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं और इसरो (ISRO) की चंद्रयान 3 मिशन की डायरेक्टर हैं. ऋतु विज्ञान की दुनिया में भारतीय महिलाओं बढ़ती धाक की मिसाल हैं. इससे पहले वो मंगलयान मिशन में भी अपनी कुशलता दिखा चुकी हैं. ऋतु मंगलयान मिशन की डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.
चंद्रयान-2 मिशन के बाद चर्चा में आईं
ऋतु के बारे में कहा जाता है कि बचपन से ही उन्हें टिमटिमाते तारों और चंद्रमा में काफी दिलचस्पी रही है. 'रॉकेट वुमन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर ऋतु चर्चा में पहली बार तब आयीं थीं, जब उन्होंने चंद्रयान-2 मिशन में डायरेक्टर की जिम्मेदारी को संभाला था. लखनऊ में पली-बढ़ी ऋतु करिधाल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से भौतिकी में एमएससी की, इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान में दाखिला ले लिया. कुछ समय बाद इसरो में नौकरी की शुरुआत की. कुछ समय बाद उन्होंने इसरो में नौकरी शुरू की.
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरोस्पेस में विशेषज्ञता हासिल करने वाली ऋतु को 2007 में यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा वो डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, मार्स आर्बिट्रेटर मिशन के लिए इसरो टीम पुरस्कार, एएसआई टीम पुरस्कार, सोसाइटी ऑफ इंडियन एरोस्पेस टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रीज द्वारा एरोस्पेस महिला उपलब्धि पुरस्कार वगैरह मिल चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:45 AM IST