Independence Day 2023: क्या आप जानते हैं ध्वजारोहण और झंडा फहराने में अंतर? जानिए क्यों देखा जाता है अलग
Independence Day 2023: दो तरह के झंडे को फहराया या लहराया जाता है. एक को ध्वजारोहण (Hoisting) कहते हैं और दूसरे झंडा फहराना (Unfurling) कहा जाता है. आइए जानते हैं ध्वज फहराने में क्या अंतर और इन्हें अलग-अलग गिना जाता है.
Independence Day 2023: देश का राष्ट्रीय ध्वज आन-बान और शान का प्रतीक है. हर साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को झंडा फहराया जाता है, लेकिन क्या आपको Independence Day और Republic Day पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में कुछ अंतर भी होते हैं. दो तरह के झंडे को फहराया या लहराया जाता है. एक को ध्वजारोहण (Hoisting) कहते हैं और दूसरे झंडा फहराना (Unfurling) कहा जाता है. आइए जानते हैं ध्वज फहराने में क्या अंतर और इन्हें अलग-अलग गिना जाता है.
ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और झंडा फहराना (Flag Unfurling) क्या है अंतर?
दो तरह से झंडे को फहराया या लहराया जाता है. ध्वज को ऊपर की तरफ खींचकर फहराया जाता है और इसको ध्वजारोहण कहते हैं. अंग्रेजी में इसे Flag Hoisting कहते हैं. दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज ऊपर बंधा रहता है और उसको खोलकर फहराते हैं और इसे झंडा फहराना कहा जाता है. अंग्रेजी में Flag Unfurling कहते हैं.
क्यों प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति में भी अंतर?
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होते हैं और वो ध्वजारोहण करते हैं. जबकि गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति शामिल होते हैं और वे झंडा फहराते हैं.
जगह में भी होता है अंतर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन लाल किले पर होता है. इस दिन प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. वहीं, गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम राजपथ पर होता है. इस दिन राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं.
26 जनवरी को ही राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं ध्वज?
प्रधानमंत्री देश के राजनीतिक प्रमुख होते हैं जबकि राष्ट्रपति संवैधानिक प्रमुख. देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू हुआ. उससे पहले न देश में संविधान था और न राष्ट्रपति. इसी वजह से हर साल 26 जनवरी को राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:17 PM IST