Gaganyaan TVD1: तमाम बाधाओं को पार कर गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट ने भरी सफलतापूर्वक उड़ान
शनिवार सुबह करीब 10 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पूरा होने के बाद इसरो चीफ एस सोमनाथ ने टीम को बधाई दी. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है.
तमाम बाधाओं के बाद आखिरकार इसरो ने मिशन गगनयान की पहली टेस्ट उड़ान को पूरा कर लिया. इसके साथ ही इसरो ने एक नया इतिहास रच दिया है. इसरो ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पूरा होने के बाद इसरो चीफ एस सोमनाथ ने टीम को बधाई दी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी है.
#WATCH | Gaganyaan's test flight successfully tests the crew escape module. The module touched down in the Bay of Bengal
— ANI (@ANI) October 21, 2023
(Video source: ISRO) pic.twitter.com/wG5qQUrK9O
बता दें कि इससे पहले सुबह करीब 08:45 मिनट पर भी इसरो ने इसे लॉन्च करने का प्रयास किया था, लेकिन खराब मौसम के कारण ये संभव नहीं हो सका. इसके कारण कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी और इंजन सामान्य रूप से स्टार्ट नहीं हो पाया था. रॉकेट की कैपेसिटी रीडिंग के बाद लॉन्च को करीब 5 सेकंड पहले रोक दिया गया था. उसके बाद इसरो की ओर से कहा गया है कि गगनयान की टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग को लेकर जल्द ही अपडेट किया जाएगा. उसके बाद करीब 10 बजे दोबारा इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया.
Mission Gaganyaan
— ISRO (@isro) October 21, 2023
TV D1 Test Flight is accomplished.
Crew Escape System performed as intended.
Mission Gaganyaan gets off on a successful note. @DRDO_India@indiannavy#Gaganyaan
क्या बोले टीवी डी1 परीक्षण उड़ान मिशन के निदेशक
टीवी डी1 परीक्षण के सफल होने के बाद इस मिशन के निदेशक एस शिवकुमार ने कहा कि ' ये वो प्रयास है, जिसे पहले कभी नहीं किया गया है. ये ठीक उस तरह से है जैसी तीन एक्सपेरिमेंट्स के बुके एक साथ रखे हों. इस प्रयोग या इस मिशन के जरिए हम जो परीक्षण करना चाहते थे, हमने अब उन तीनों प्रणालियों की विशेषताओं को देखा है. परीक्षण वाहन, क्रू एस्केप सिस्टम, क्रू मॉड्यूल सब कुछ, हमने पहले प्रयास में पूरी तरह से प्रदर्शित किया है.सभी प्रणालियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.हम पिछले 3 से 4 वर्षों से तपस्या कर रहे थे और डी डे आज था. हम पहले ही प्रयास में ऐसा करने में सक्षम होने से बहुत खुश हैं.'
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
TRENDING NOW
गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद हमारा देश अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपना अगला बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार है.' आज इसरो ने अंतरिक्ष में गगनयान की टीवी-डी1 परीक्षण उड़ान लॉन्च की, जो एक और उल्लेखनीय अंतरिक्ष यात्रा की पटकथा लिख रही है. सफलता और संतुष्टि के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमारे वैज्ञानिकों और हमारे नागरिकों को मेरी हार्दिक बधाई.'
After the successful launch of the Chandrayaan-3, our nation is ready to take its next giant stride in the realm of space.
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2023
Today the @isro launched #Gaganyaan's TV-D1 Test Flight into space scripting another remarkable space odyssey. My heartfelt congratulations to our… pic.twitter.com/X2rfHWX9t8
11:35 AM IST