Tiger 3 twitter Review: दिवाली में बना रहे हैं टाइगर 3 देखने का प्लान, एक बार जरूर पढ़ लें ये ट्विटर रिव्यू
Tiger 3, Twitter Movie Review: दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो गई है. यदि आप भी फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ट्विटर रिव्यू.
Tiger 3, Twitter Movie Review: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. टाइगर फ्रेंचाइजी और सलमान खान की ब्रैंड वैल्यू के कारण इस फिल्म से ट्रेड पंडितों और फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें है. टाइगर के दोनों पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे थे. ऐसे में इस फिल्म के लिए भी ट्रेड एनालिस्ट ने 300 से 400 करोड़ रुपए की कमाई का अनुमान लगाया है. फिल्म रिलीज के दिन ट्विटर पर कई एक्सपर्ट्स ने अपने रिव्यू दिए हैं, जिन्हें पढ़कर आप फिल्म देखने की योजना बना सकते हैं.
Tiger 3, Twitter Movie Review: तरण आदर्श ने फिल्म को दिए चार स्टार, कहा स्मैश हिट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को चार स्टार दिए हैं. उन्होंने फिल्म को स्मैश हिट कहा है. बकौल तरण आदर्श, 'दहाड़ के साथ वापसी हुई है. टाइगर 3 दिवाली का सबसे बड़ा धमाका है. शानदार दूसरा हाफ, बेहतरीन एक्शन सीन, आकर्षक कैमियो और सबसे जरूरी भयंकर अवतार में सलमान खान. 2023 कई मसाला एंटरटेनर की वापसी का साल रहा है, जिसने संघर्ष कर रहे थिएटर बिजनेस को दोबारा उबारा. पठान, जवान और गदर 2 अब इस लिस्ट में टाइगर 3 को भी जोड़ने का समय आ गया है.'
#OneWordReview...#Tiger3: SMASH-HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
The roar is back… #Tiger3 is the biggest dhamaka you can expect this #Diwali… Excellent second half, solid action pieces, superb cameos and of course, a ferocious #SalmanKhan. #Tiger3Review
2023 marks the comeback of… pic.twitter.com/SfH4NoKUGG
Tiger 3, Twitter Movie Review: सलमान खान ने आलोचकों का किया मुंह बंद, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ की बेहतरीन परफॉर्मेंस
तरण आदर्श ने आगे लिखा, 'डायरेक्टर मनीष शर्मा को मौका मिला था कि वह इस फिल्म को डायरेक्ट करें और उन्होंने मास ऑडियंस के लिए फिल्म बनाए जो ज्यादातर वक्त चलती है. हालांकि, फिल्म की लिखावट बेहतर हो सकती थी खासकर पहले हाफ में. कैटरीन कैफ ने एक्शन सीन बेहतरीन तरीके से निभाए हैं. इमरान हाशमी ने विलेन के तौर पर नॉकआउट परफॉर्मेंस दी है. आखिरी में कभी भी खान को नजर अंदाज न करें. शाहरुख खान ने पठान और जवान से आलोचकों का मुंह बंद किया था. अब सलमान खान ने टाइगर 3 से बदला लिया है.'
Tiger 3, Twitter Movie Review: सुमित कादेल ने दिए तीन स्टार, दूसरा हाफ बेहतरीन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने फिल्म को तीन स्टार दिए हैं. सुमित कादेल के मुताबिक 'टाइगर 3 एक अच्छी जासूसी फिल्म है. पहला पार्ट औसत से नीचे है लेकिन दूसरे हाफ में कई बेहतरीन एक्शन सीन हैं. सलमान खान ने बतौर एक्शन स्टार फिर अपनी काबिलियत दिखाई है. उनकी हैंड टू हैंड फाइट देखना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है. न सिर्फ एक्शन बल्कि कई गंभीर सीन में भी बतौर एक्टर उन्हें आम जनता की तालियां मिलेगी. डायरेक्टर मनीष शर्मा ने आईकॉनिक किरदार टाइगर को पूरे प्रभाव के साथ दिखाने में असफल रहे हैं.'
#Tiger3Review ⭐️⭐️⭐️#Tiger3 is a Decent Spy Saga which has a Below Par First Half & Good Second Half that offers some high octane action sequences.#SalmanKhan as Tiger yet again proves his mettle as the BIGGEST ACTION STAR, his god level screen presence & way he performs… pic.twitter.com/lOFyVtWbXT
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) November 12, 2023
सुमित कादेल के मुताबिक, 'सलमान खान की काबिलियत का फिल्म में कम इस्तेमाल किया है. सलमान खान, शाहरुख खान के एक्शन सीन, पाकिस्तान पीएमओ का क्लाइमैक्स सीन और आखिरी में एक बड़ा सरप्राइज इस फिल्म की बड़ी हाइलाइट्स हैं. कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की परफॉर्मेंस बेहतरीन है.'
01:09 PM IST