Tiger 3 Box Office: पांचवें दिन टाइगर 3 के कलेक्शन में आई गिरावट, Ind Vs Aus फाइनल से कमाई घटनी तय
Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस कमाई में गिरावट दर्ज हुई है. फिल्म की कुल कमाई 183 करोड़ रुपए हो चुकी है. जानिए गुरुवार को फिल्म ने कितना किया कलेक्शन.
Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आ रही है. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दो दिन में शानदार कमाई की थी. हालांकि, दिवाली की छुट्टियों के बाद कलेक्शन गिरने लगा है. पांच दिन में फिल्म के हिंदी वर्जन ने 183 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं, फिल्म के तमिल, तेलुगु वर्जन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डब वर्जन ने 5.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
Tiger 3 Box Office Collection: 183 करोड़ रुपए हुआ टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरुवार को कमाए 18 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक टाइगर 3 के हिंदी वर्जन ने गुरुवार के दिन 18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की गुरुवार की कमाई भाई दूज की छुट्टी के दिन हुई कमाई जितनी ही है. फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ रुपए, सोमवार को 58 करोड़ रुपए और बुधवार को 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. टाइगर 3 के हिंदी वर्जन ने 183 करोड़ रुपए की कमाई की है. मास पॉकेट से फिल्म का ज्यादातर रेवेन्यू आ रहा है. शुक्रवार और शनिवार को फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है.
#Tiger3 holds strongly on Day 5, with collections similar to #BhaiDooj holiday, on a working Thu… Sun 43 cr, Mon 58 cr, Tue 43.50 cr, Wed 20.50 cr, Thu 18 cr. Total: ₹ 183 cr. #India biz. #Hindi version. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 17, 2023
The mass pockets continue to dominate, contributing a large… pic.twitter.com/FTjA19s1qF
Tiger 3 Box Office Collection: वर्ल्ड कप फाइनल के कारण घट सकता है कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के कारण टाइगर 3 का रविवार का बिजनेस प्रभावित होगा. ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. ऐसे में शाम के शोज में असर पड़ सकता है. फिल्म के डब्ड वर्जन की बात करें तो गुरुवार को 50 लाख रुपए की कमाई हुई है. तमिल और तेलुगु वर्जन ने रविवार को 1.50 करोड़ रुपए, सोमवार को 1.25 करोड़ रुपए और बुधवार को 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया था.
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
इंट्राडे में होगी मोटी कमाई! इन 11 स्टॉक्स में तुरंत करें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
टाइगर 3 सलमान खान और कैटरीना कैफ की हिट टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. फिल्म के पहले पार्ट एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, साल 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
04:20 PM IST