Box Office: पहले दिन ही पस्त हुई सलमान खानी की भांजी की फिल्म Farrey, 13वें दिन Tiger 3 हुई धड़ाम
Farrey, Tiger 3 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे रिलीज हुई है. पहले दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई है. दूसरी तरफ सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है.
Farrey, Tiger 3 Box Office: बॉक्स ऑफिस से फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर आने का सिलसिला जारी है. इस शुक्रवार को सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे रिलीज हुई थी. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी. वहीं, दूसरी तरफ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 के कलेक्शन में गिरावट आने का सिलसिला जारी है. 13वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में हुआ है. ऐसे में फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी काफी मुश्किल लग रहा है.
Farrey Box Office Collection: पहले दिन फर्रे का महज 50 लाख रुपए का कलेक्शन
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म फर्रे ने पहले दिन महज 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की ऑक्यूपेंसी 9.57 फीसदी थी. सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 8.84 फीसदी, दोपहर के शोज की ऑक्यूपेंसी 09.35 फीसदी और शाम के शो की ऑक्यूपेंसी 09.36 फीसदी है. रात के शो की ऑक्यूपेंसी 10.74 फीसदी है. फिल्म को सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी 16.50 फीसदी हैदराबाद में मिली है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 10.75 फीसदी रही.
Tiger 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 तोड़ रही है दम
टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. 13वें दिन यानी शुक्रवार को टाइगर 3 ने 3.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 3.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, तमिल वर्जन ने 0.001 करोड़ रुए और तेलुगु वर्जन ने 0.004 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में 25.78 फीसदी की गिरावट आई है. टाइगर 3 का सभी भाषाओं में कुल कलेक्शन 262.62 करोड़ रुपए हो गया है.
1 दिसंबर को रिलीज हो रही है एनिमल और सैम बहादुर
TRENDING NOW
टाइगर 3 के लिए ये हफ्ते बहुत अहम है. एक दिसंबर 2023 को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हो रही है. एनिमल और सैम बहादुर दोनों ही ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक एनिमल पहले दिन 30 करोड़ रुपए से 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, सैम बहादुर फिल्म छह करोड़ रुपए से आठ करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.
07:20 PM IST