सलमान की 'टाइगर 3' का फैंस को बेसब्री से इंतजार, इस दिन से होगी फिल्म की एडवांस बुकिंग
Tiger 3 Advance Booking: यश राज फिल्म प्रोडक्शन हाउस (YRF) टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरु हो जाएगी. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस को इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार है. ऐसे में यश राज फिल्म प्रोडक्शन हाउस (YRF) टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक हफ्ता पहले यानि 5 नवंबर से करने जा रहा है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
टाइगर 3 फिल् को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान, कैटरीना और इमरान के अलावा रिद्धि डोगरा, कुमुद मिश्रा, रेवती और अनन्त विदात अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. टाइगर 3 सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज होगी. इसका क्रेज केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है.
इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग
हाल ही में 'टाइगर 3' का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आए. इस बीच 'टाइगर 3' की टिकटों की एडवांस बुकिंग और फिल्म की टाइमिंग को लेकर बड़ी जानकारी सामने निकलकर आ रही है. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 की टिकटों की एडवांस बुकिंग की शुरुआत रिलीज से एक सप्ताह पहले यानी 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी. एडवांस बुकिंग से ही अंदाजा लगा लिया जाएगा कि ये फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाती है. सवाल यह उठता है कि क्या 'टाइगर 3' 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
TRENDING NOW
सुबह 7 बजे से शुरू होंगे शो
एक प्रेस रिलीज में स्टूडियो ने कहा कि फिल्म के शो देशभर में सुबह 7 बजे से शुरू होंगे.फिल्म दिवाली की छुट्टियों के दौरान रिलीज हो रही है, इसलिए सिनेमाघरों ने इसे जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया है क्योंकि YRF स्पाई यूनिवर्स के प्रशंसक प्रदर्शन के लिए प्रदर्शकों के पास पहुंच रहे हैं. शो खराब होने वाली घटनाओं से बचने के लिए सुबह जल्दी शो को कंडक्ट किया जा रहा है.'टाइगर 3' 2D, आईमैक्स 2डी, 4DX 2D, पीवीआर पी[XL], डीबीओएक्स, आईसीई और 4DE मोशन में भी उपलब्ध होगी.
फिल्म में शाहरुख की विशेष भूमिका
इस साल की शाहरुख खान-स्टारर "पठान" के बाद सेट, "टाइगर 3" में सलमान को अपने परिवार और देश दोनों को बचाने के लिए समय के खिलाफ जासूसी करते हुए देखा जाएगा. फिल्म में कुमुद मिश्रा, रेवती, रिद्धि डोगरा और अनंत विधात के साथ इमरान हाशमी भी खलनायक की भूमिका में हैं. शाहरुख के "टाइगर 3" में एक विशेष भूमिका निभाने की उम्मीद है, जो YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसकी परिकल्पना स्टूडियो प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:26 PM IST