The Kerala Story: दूसरे हफ्ते में भी जारी है द केरला स्टोरी का तूफान, कलेक्शन के आगे सहमें नजर आए रणबीर और सलमान
The Kerala Story: द केरला स्टोरी ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी कमाई की रफ्तार को पकड़ कर रखा है. फिल्म ने रविवार को 23 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया.
The Kerala Story: द केरला स्टोरी का तूफान इतनी जल्दी थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है. दूसरे हफ्ते के वीकेंड कलेक्शन को देखें, तो फिल्म ने केवल 3 दिन में 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रविवार को फिल्म ने अपने कलेक्शन में भारी तेजी दिखाते हुए 23 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है. The Kerala Story फिल्म साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है, लेकिन जिस तेजी से कमाई कर रही है, यह बहुत जल्द रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार को पीछे छोड़ते हुए साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.
150 करोड़ के क्लब में एंट्री
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि पहले हफ्ते के शानदार परफॉर्मेंस के बाद दूसरे हफ्ते भी 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने अपनी रफ्तार बनाए रखा है. रविवार को फिल्म ने अपने कलेक्शन में तेजी दिखाते हुए 23.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके पहले शनिवार को फिल्म 19.50 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 12.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 136.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
#TheKeralaStory crosses HALF-CENTURY in *Weekend 2* [Fri to Sun]… Records its *highest single day* number on [second] Sun… Inches closer to ₹ 150 cr, speeding towards ₹ 200 cr… [Week 2] Fri 12.35 cr, Sat 19.50 cr, Sun 23.75 cr. Total: ₹ 136.74 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/lMq2xT8lm0
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2023
किस दिन हुआ कितना कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Day 1 : 8.03 करोड़
Day 2 : 11.22 करोड़
Day 3 : 16 करोड़
Day 4 : 10.07 करोड़
Day 5 : 11.14 करोड़
Day 6 : 12 करोड़
Day 7 : 12.50 करोड़
Day 8 : 12.35 करोड़
Day 9 : 19.50 करोड़
Day 10 : 23.75 करोड़
क्या है फिल्म की कहानी
प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेजने के बारे में है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दाव किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:06 PM IST