8 साल से एक सफल फिल्म को तरस रहीं कंगना, क्या पहले ही धड़ाम हो जाएगी Tejas? क्या है एडवांस बुकिंग का हाल
Tejas Advance Booking: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पिछले 8 साल में एक हिट को तरस रही हैं. आइए देखते हैं फिल्म पहले दिन कैसा परफॉर्म कर सकती है?
Tejas Advance Booking: बॉलीवुड की 'क्वीन' कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले 8 साल से एक हिट फिल्म के लिए तरस रही हैं. 2015 के बाद से बड़े पर्दे पर उनकी 8-9 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. ऐसे में इस शुक्रवार को रिलीज हो रही अपनी फिल्म Tejas से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, अगर बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के रूझानों को देखें, तो इस फिल्म के भी कुछ कमाल दिखाने की उम्मीद बहुत कम है.
क्या है एडवांस बुकिंग का हाल
कंगना की तेजस अपने पहले दिन कुछ बहुत कमाल करती हुई नहीं दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस ने अभी तक एडवांस बुकिंग में करीब 3.5 हजार टिकट ही बेचे हैं. अब अगर शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इसे लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया तो फिल्म बेहतर परफॉर्म कर सकती है.
8 साल में एक हिट फिल्म नहीं
'बॉलीवुड क्वीन' कंगना ने पिछले 8 साल में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. आखिरी बार 2015 में रिलीज हुए उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने अच्छा बिजनेस किया था. इसके बाद उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस डिजास्टर साबित हो रही हैं. इसमें से सिर्फ 'मणिकर्णिका' ने ठीक ठाक परफॉर्म किया था. सिनेमाघरों में उनकी पिछली बड़ी फिल्म 'धाकड़' भी औंधे मुंह गिरी थी.
कंगना ने किया अयोध्या में राम मंदिर का दौरा
TRENDING NOW
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'तेजस' की रिलीज से एक दिन पहले भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए. कंगना इस समय अपनी फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही हैं और इसे भव्य बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. वह अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए राम मंदिर गईं. इसके अलावा, राम मंदिर का उनका दौरा बहुत महत्व रखता है क्योंकि प्रसिद्ध दिव्य मंदिर फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
RSVP द्वारा निर्मित, 'तेजस' में कंगना भारतीय वायु सेना अधिकारी तेजस गिल की मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
09:18 PM IST