तेजस के इंजन पर HAL ने दिया बड़ा अपडेट, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए साइन की डील, शेयर पर रखें नजर
HAL, NAL Technology Transfer: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (NAL) के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जानिए ये बड़ी अपडेट.
HAL, NAL Technology Transfer: सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस MK1A के श्रृंखला उत्पादन के लिए बिस्मलीमाइड इंजन बे डोर के विनिर्माण के लिए राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (NAL) के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. HAL सीधे एलसीए MK1A विमान के श्रृंखला उत्पादन के लिए इन उच्च तापमान प्रतिरोधी मिश्रित कलपुर्जों का उत्पादन कर सकता है, जो आईएएफ स्क्वाड्रन की प्रारंभिक आवश्यकता को पूरा करता है.
HAL, NAL Technology Transfer: टेक्नोलॉजी ट्रांसफर समझौते पर हुए साइन, HAL के अधिकारी ने कही ये बात
HAL और NAL कंपनी ने संयुक्त बयान में कहा है, बिस्मलीमाइड (बीएमआई) इंजन बे डोर (ईबीडी) के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर समझौते पर साइन किए गए हैं. एचएएल के एक अधिकारी ने कहा, ‘ बीएमआई रेजिन में उत्कृष्ट थर्मल, मैकेनिकल और रासायनिक गुण होते हैं. एयरोस्पेस तथा इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में इसके कई इस्तेमाल हैं.’ आपको बता दें कि लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस एमके1ए भारतीय वायुसेना के लिए एक स्वदेशी 4.5 जनरेशन, हर मौसम में काम करने वाला तथा बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है.
HAL, NAL Technology Transfer: 28 मार्च को HAL सुविधा से भरी थी पहली उड़ान
पिछले तीन दशकों में, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के घटक,बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (एनएएल) ने एलसीए तेजस के लिए कई महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं. आपको बता दें कि कार्बन-बीएमआई इंजन बे डोर असेंबली के पहले सेट के साथ स्थापित LCA तेजस MK1A ने इस साल 28 मार्च को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटे एचएएल सुविधा से पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की थी.
HAL Share Price: HAL के शेयर ने सालभर में दिया है 167.91 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सोमवार को HAL का शेयर 0.90 फीसदी चढ़कर 3785 रुपए पर बंद हुआ है. सोमवार को शेयर 3800 रुपए पर खुला. दिन में ये 3810 रुपए के हाई और 3732 रुपए के लो पर पहुंचा. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 3,810 रुपए है. वहीं, 52 हफ्ते का लो 1,3270 रुपए है. वहीं, बीते छह साल में कंपनी का शेयर निवेशकों को 105.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा बीते शेयर ने 167.91 फीसदी का रिटर्न दिया है.
07:53 PM IST