'पठान' रिलीज से पहले Maa Vaishno देवी के दर्शन करने पहुंचे Shahrukh Khan, माथा टेक कर किए दर्शन
Shahrukh Khan Pathan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) देर रात अपने कुछ साथियों के साथ मां वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
Shahrukh Khan Pathan: बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्में चर्चाओं में चल रही है. इस लिस्ट में भेड़िया (Bhediya), दृश्यम 2 (Drishyam 2) जैसी फिल्में शामिल है. अब एक और फिल्म दस्तक देने जा रही है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर 'पठान' (Pathan) फिल्म है. मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) देर रात अपने कुछ साथियों के साथ मां वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वहीं फिल्म के पहले गाने के रिलीज से पहले किंग खान दर्शन के लिए पहुंचे. आज पठान का पहला गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है.
आधी रात मां वैष्णों के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान
आमिर खान के बाद शाहरुख खान भी आधी रात अपने दोस्तों के साथ मां वैष्णों के दरबार हाजिरी देने पहुंचे. इससे पहले बीते दिनों आमिर खान की पूजा करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इन फोटोज में वो अपनी पत्नी किरण राव के साथ आरती और कलश पूजन कर रहे थे. एक्टर ने बकायदा माथे पर तिलक लगाया था और आमिर खान प्रोडक्शन हाउस में पूजा करने हुए नजर आए थे. वहीं शाहरुख भी अपनी फिल्म के पहले चरण से पहले ही मां वैष्णों के दरबार पहुंचे. इस दौरान शाहरुख अपने चेहरे पर मास्क और चश्मा लगाया था, जिससे कि कोई उन्हें पहचान न सके.
Shah Rukh Khan reached Maa Vaishno Devi Temple to seek blessings 🤍#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/M8OZpmlvz0
— Troll SRK Haters (@trollsrkhaters5) December 12, 2022
वायरल हो रहा है वीडियो
पठान फिल्म को बीते दिनों सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा था. माना जा रहा है कि इस विरोध को शांत करने के लिए ही वो मां के दर पर पहुंचे हैं. इससे पहले वो 2 दिसंबर को मक्का भी गए थे. बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो मां वैष्णों देवी का मंदिर है. इस वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान ने काले रंग की हुडी पहनी हुई है और उन्होंने अपना सिर ढंका हुआ है. हालांकि उनका चेहरा तो साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन भारी सिक्योरिटी के चलते दावा किया जा रहा है कि वो शाहरुख खान ही हैं.
फिल्म के लिए शाहरुख ने की काफी मेहनत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पठान फिल्म के लिए शाहरुख खान ने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है. फिल्म का पहला गाना आज यानी 12 दिसंबर को रिलीज हो गया है, जिसका नाम है बेशरम रंग (Besharam Rang), इसमें शाहरुख अपने 8 ऐब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण का इसमें बिकीनी लुक नजर आ रहा है. एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सिनेमा की हिट जोड़ियों में से एक हैं.
इन फिल्मों में दोनों ने साथ में किया काम
पठान से पहले भी दोनों अभिनेताओं ने एक साथ काम किया है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से किंग खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद वह उनके साथ 'हैप्पी न्यू ईयर', व 'चेन्नई एक्स्प्रेस' में नजर आ चुकी हैं अब एक बार फिर से दीपिका शाहरुख फिल्म 'पठान' से जलवा बिखेरने को तैयार हैं. खास बात है कि इस फिल्म में दीपिका भी एक्शन किरदार में नजर आएंगी. शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली एक्शन थ्रिलर 'पठान' 25 जनवरी 2023 को हिंदी समेत तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
12:26 PM IST