Box office collection: PS 1 ने पहले वीकेंड में की 200 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई, Vikram Vedha को भी मिला संडे का सपोर्ट
Box office collection: मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन-1 (Ponniyin Selvan-1) और रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) ने इस वीकेंड में कमाई के मामले शानदार रिकॉर्ड बनाया है.
Box office collection: इस वीकेंड सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन-1 (Ponniyin Selvan-1) और रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) शामिल है. PS I ने अपने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त कमाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. वहीं विक्रम वेधा ने भी पहले वीकेंड में करीब 37 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन होने के कारण इन फिल्मों के कलेक्शन में अभी और इजाफा होगा.
PS I ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड
पोन्नियिन सेलवन-1 (Ponniyin Selvan-1) ने सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ बना ली है. पहले ही वीकेंड में फिल्म ने कमाई के मामले 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने का यह 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्ड वाइड है. विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या राय बच्चन के स्टारकास्ट वाली फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसे इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.
'PS1' ROARS: MASSIVE WEEKEND BIZ... #ManiRatnam's #PS1 packs a humongous amount *worldwide* in its *opening weekend*... OFFICIAL POSTER... *All languages*.#LycaProductions #MadrasTalkies #AshishSingh #JayantilalGada #PENStudios pic.twitter.com/Yy2TFrT6NN
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2022
2023 में आएगी फिल्म की दूसरी कड़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PS 1 कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है, जो दक्षिण भारत के एक शक्तिशाली राजा अरुल्मोझीवर्मन (Arulmozhivarman) के शुरुआती दिनों की कहानी है, जो महान चोल सम्राट राजराजा चोल बना. फिल्म का पूरा बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का पहला भाग तो इस शुक्रवार को रिलीज हो गया है, जबकि अगला भाग अगले साल रिलीज किया जाएगा, इसमें चोल साम्राज्य के उत्थान से लेकर पतन तक की स्टोरी दिखाई जानी है.
संडे को बढ़ी विक्रम वेधा की कमाई
रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के कलेक्शन में भी संडे को उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने रविवार को 13.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ पहले वीकेंड में फिल्म ने कुल 36.94 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#VikramVedha fares way below expectations in its opening weekend... Needs to trend well on weekdays... Biz should get a boost on #Dussehra... Fri 10.58 cr, Sat 12.51 cr, Sun 13.85 cr. Total: ₹ 36.94 cr. #India biz. pic.twitter.com/CCJNnyl9z0
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2022
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि विक्रम वेधा (Vikram Vedha Box Office Collection) ने शुक्रवार को 10.58 करोड़ रुपये और शनिवार को 12.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म को दशहरे की छुट्टियों में और बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
05:21 PM IST