शूरवीरों पर बनी इन फिल्मों ने किया दर्शकों के दिलों पर राज, Kargil Vijay Diwas के मौके पर याद करें ये खास पल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 26, 2022 03:37 PM IST
Kargil Vijay Diwas 2022: करगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई के दिन मनाया जाता है. इस दिन को 23 साल पहले से वीर सैनिकों को सम्मान देने के लिए मनाया जा रहा है. बता दें 23 साल पहले देश (India) के वीर सैनिकों (Kargil Soldiers) ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी (Pakistani Terrorists) और सैनिकों को करगिल से खदेड़ दिया था. इस बीच हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें देश के प्रति सैनिकों का बलिदान दर्शाया गया है. हमारे देश के सैनिकों ने किन-किन परिस्थितियों से गुजर कर देश के लिए अपना बलिदान दिया है उसकी झलक इन फिल्मों में दिखाई पड़ती है. आइए जानते हैं कौन-सी हैं फिल्में, जिसने दर्शकों के दिलों पर राज किया है.
1/7
मौसम (2011)
इस फिल्म को साल 2011 में रिलीज किया गया था. मौसम फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन पंकज कपूर ने किया था. लेकिन जब एक सैनिक की सगाई उसकी मनपसंद लड़की से होने वाली होती है कि तभी कारगिल युद्ध छिड़ जाता है और उसे बॉर्डर पर बुला लिया जाता है. फिल्म रोमांटिक है, लेकिन देश के प्रति उस आशिक का फर्ज इतने अच्छे से दिखाया गया है कि आपके दिल को ये छू जाएगी.
2/7
धूप (2003)
TRENDING NOW
3/7
टैंगो चार्ली (2005)
4/7
एलओसी करगिल (2003)
एलओसी करगिल साल 2003 में रिलीज हुई थी. ये बॉलीवुड की एक हिस्टॉरिकल वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन जेपी दत्त (JP Dutt) ने किया है. फिल्म में राज बब्बर, किरण कुमार, आशीष विद्यार्थी, सुदेश बैरी, अजय देवगन, सुनील शेट्टी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म, एक मल्टीस्टार फिल्म थी, जिसमे दर्शको को एक साथ कई अभिनेता और अभिनेत्रियां देखने को मिली. ये दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म हैं, जिसके गानों ने दर्शकों का खूब दिल जीता.
5/7
गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल (2020)
फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी एक भारतीय वायु सेना अधिकारी और पूर्व हेलीकॉप्टर पायलट पर आधारित है. उनकी 1994 में IAF में भर्ती हुई थी, जिन्हें 1999 के कारगिल युद्ध में विजयी प्राप्त हुई. गुंजन सक्सेना कारगिल युद्ध का हिस्सा बनने वाली 2 महिला वायु सेना अधिकारियों में से एक हैं.वो भारतीय वायुसेना से फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन के साथ चीता हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं में से पहली हैं. इस फिल्म में द करगिल गर्ल का किरदार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने निभाया है. इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो ने किया है. सक्सेना के पिता की भूमिका पंकज त्रिपाठी और भाई की भूमिका अंगद बेदी ने निभाई है.
6/7
लक्ष्य (2004)
लक्ष्य फिल्म साल 2004 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म के निर्देशन फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं. इस बॉलीवुड फिल्म में रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी जैसी शानदार एक्टरों ने किरदार निभाया है. ये फिल्म 1999 में हुए कारगिल युद्ध के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. इसमें रितिक रोशन (Hritik Roshan) ने लेफ्टिनेंट करण शेरगिल (बाद में कार्यवाहक कप्तान) की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व (प्रारंभ में 12 सदस्य और बाद में 6) करते हुए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ कर जीत हासिल की थी.
7/7