Pathaan OTT Release: रिलीज के पहले आई पठान पर बड़ी खबर, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी शाहरुख की फिल्म, नोट कर लें डेट
Pathaan OTT Release: पठान की रिलीज के पहले इसके ओटीटी रिलीज की डेट आ चुकी है. आइए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब आने वाली है पठान.
Pathaan OTT Release: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) बस कुछ ही दिन में रिलीज होने वाली है. इसे लेकर अब फैंस में काफी क्रेज बना हुआ है. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म की रिलीज के पहले ही शाहरुख के फैंस को बड़ा तोहफा मिल गया है. पठान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब आने वाली है इसका खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं कि पठान दर्शकों के लिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होने वाली है.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी पठान (Pathaan OTT release date)
सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी फिल्म पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म इस साल अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी. बता दें कि Pathaan अपने रिलीज के तीन महीने बाद 25 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर स्ट्रीम करेगी.
20 जनवरी से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
शाहरुख खान की पठान की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) 20 जनवरी से खुलेगी. यह फिल्म 2 घंटे 26 मिनट और 16 सेकेंड लंबी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘PATHAAN’ ADVANCE BOOKINGS FROM 20 JAN… The wait is over… #YRF commences advance bookings of #Pathaan from 20 Jan 2023 - 5 days before its theatrical release… All formats… All languages [#Hindi, #Tamil, #Telugu].#SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/06eWyIGp6h
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2023
YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म 'पठान'
YRF के वाइस प्रेसिडेंट, डिस्ट्रीब्यूशन, रोहन मल्होत्रा ने एक बयान में कहा कि पठान (Pathaan) YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है, जिसे रिलीज करने के लिए YRF बहुत उत्साहित है. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की इस स्पाई यूनिवर्स में इससे पहले सलमान खान-कैटरीना कैफ की "एक था टाइगर" और "टाइगर ज़िंदा है" के साथ-साथ ऋतिक रोशन की "वॉर" भी आ चुकी है. 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म दिसंबर में आने वाली है. सलमान खान (Salman Khan) ने पठान (Pathaan) में भी एक कैमियो रोल किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पठान फिल्म रिलीज डेट (Pathaan movie release date)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह 25 जनवरी को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
08:23 PM IST